iQOO Z9s 5G: ये 5 खासियत बनाती हैं स्मार्ट और पावरफुल, कंपनी ने कीमत का किया खुलासा
iQOO Z9s 5G Series Launch: iQOO ने इंडियन मार्केट में फाइनली iQOO Z9s सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें तगड़ा बैटरी बैकअप, पावरफुल प्रोसेसर काफी कुछ खास है.
iQOO ने इंडियन मार्केट में iQOO Z9s सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में iQOO Z9s 5G और Z9s Pro शामिल है. दोनों ही फोन्स काफी पावरफुल फीचर्स के साथ आते हैं. इन दोनों को जो सबसे खास बनाती है वो है इसका प्रोसेसर और इसका डिजाइन. कंपनी का दावा है कि ये इस सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट, ब्राइटेस्ट और स्लिमेस्ट कर्व्ड स्मार्टफोन है. ये आता है Luxe Marble Finish डिजाइन के साथ, जो कि अल्ट्रा स्लिम है. ये 5,500mAh बैटरी से लैस है, दो आता है Fast Charging सपोर्ट के साथ. इसमें पावरफुल प्रोसेसर, 50MP Sony IMX 882 OIS Camera से लैस है. इसकी थिकनेस 7.49mm है. आइए जानते हैं खासियत.
iQOO Z9s 5G का डिजाइन
Z9s 5G और Z9s Pro 5G दोनों को ही कंपनी ने शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है. इनमें 3D Curved डिस्प्ले है और रियर कैमरा के पास मिलती है Smart Aura Light. इस स्मार्ट ऑरा लाइट से आप Potrait Shots ले सकते हैं. वहीं ये ‘Dynamic Light’ की तरह भी काम करता है जो, इनकमिंग कॉल्स और मैसेजेस के नोटिफिकेशंस भेजता है.
iQOO Z9s 5G AI फीचर्स
इसमें AI Photo Enhance और Erase जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं.
iQOO Z9s 5G प्रोसेसर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है.
iQOO Z9s 5G बैटरी
5500mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
iQOO Z9s 5G कैमरा
फोन के पिछले हिस्से में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Variant | Price | Availability |
---|---|---|
iQOO Z9s 5G 8GB/128GB | ₹19,999 | Sale starts 29th August, 12 PM |
iQOO Z9s 5G 8GB/256GB | ₹21,999 | Sale starts 29th August, 12 PM |
iQOO Z9s 5G 12GB/256GB | ₹23,999 | Sale starts 29th August, 12 PM |
Launch Offers | Discount | No-Cost EMI |
---|---|---|
HDFC or ICICI Bank Card Payment on Pro Variant | ₹3,000 discount | 6 months No-Cost EMI available |
HDFC or ICICI Bank Card Payment on iQOO Z9s 5G | ₹2,000 discount | 6 months No-Cost EMI available |
05:31 PM IST