पहली सेल में ₹3000 की छूट के साथ खरीदें Infinix Note 12i स्मार्टफोन; जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Infinix Note 12i First Sale: सेल में मिल रहे ऑफर्स की बात करें, तो इस पर 3,000 रुपए तक का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फोन को 347 रुपए के साथ EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं.
Infinix Note 12i First Sale: Infinix Note 12i स्मार्टफोन को बीते हफ्ते ही भारतीय बाजार में पेश किया है. ये पिछले साल आई Infinix Note 12 सीरीज का लेटेस्ट फोन है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट सेगमेंट में उतारा है, यानी आप इसे केवल 9,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं मीडियाटेक हिलियो का 12nm प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. आज इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल है, जिसे आप कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ऑफर.
Infinix Note 12i की पहली सेल
इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से सस्ते में खरीद सकते हैं. आज इसकी पहली सेल है, जो कि 12 बजे से शुरू हो गई है. इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM 64GB Storage के साथ लॉन्च किया है. (Budget Smartphone) फोन की कीमत 9,999 रुपए है. इसे आप Force Black और Metaverse Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. (Offers on Smartphone) सेल में मिल रहे ऑफर्स की बात करें, तो इस पर 3,000 रुपए तक का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फोन को 347 रुपए के साथ EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. साथ ही कई बैंक ऑफर्स उपलब्ध है.
The budget superstar, the awesome Infinix Note 12i with a segment best 6.7 FHD+ AMOLED Display is now on sale! 😁
— Infinix India (@InfinixIndia) January 30, 2023
Get it now, only on @flipkart 🔥
Click here: https://t.co/KTlOW1s3MJ#Note12i #TakeTheLead pic.twitter.com/vFfDtwXis3
फोन में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले आप इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जान सकते हैं. (Smartphones under 10000) इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Amoled डिस्प्ले मिलेगा. फोन का डिस्प्ले स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेट 100 निट्स तक है. वहीं इस पर 2400*1080 पिक्सल रेजलूशन के कंटेंट देख सकते हैं. इनफिनिक्स का ये बजट स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 12nm प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप एक्सपेंड भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ एक 2MP का मैक्रो और एक QVGA लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है.
02:26 PM IST