2023 में इन बदलाव के साथ उतरगा Apple का दमदार iPhone 15 Pro, और iPhone 15- जानिए खास बातें
Apple iphone 15: रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 मॉडल्स में आईफोन 14 के मुकाबले कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे. कंपनी अपने आईपैड्स और iPhones में पहली बार titanium इस्तेमाल करेगी.
Apple iPhone 15 Pro, iPhone 15 launch: एप्पल फैंस के लिए अच्छी खबर है, यूएस बेस्ड टेक जायंट अपने अपकमिंग iPhone 15 मॉडल्स, iPhone 15 और iPhone 15 pro Max की डिजाइन में कई बदलाव लेकर आने वाली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 में titanium chassis जैसे फीचर दिए जाएंगे, जिसमें उसके एज कर्व्ड शेप के साथ दिए जा सकते हैं. फिलहाल यूजर्स को चौकोर डिजाइन नजर आती है, लेकिन अब अपकमिंग आईफोन में कर्व्ड शेप देखने को मिल सकती है.
iPhone 15 के बैक में गोलाई शेप के साथ नया बार्डर दिया जा सकता है, जैसे 14-इंच और 16-इंच वाले MacBook Pro मॉडल्स में दिया गया है. iPhone 15 में रियर ग्लास भी दिया जा सकता है. अगर हाल ही के लीक्स सच साबित होते हैं, तो कंपनी अपने आईपैड्स और iPhones में पहली बार titanium इस्तेमाल करेगी. इससे पहले रिपोर्ट किया गया था कि iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे, जिनमें iPhone 14 की तुलना में बड़े फीचर देखने को मिल सकते हैं. वहीं सभी मॉडलों में USB-C चार्जिंग पोर्ट होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एप्पल थंडरबोल्ट पोर्ट की सुविधा
Apple 2023 में अपने iPhone 15 रेंज के लिए चार मॉडल तैयार करेगा. जबकि, एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 15 प्रो मॉडल में हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिए थंडरबोल्ट पोर्ट की सुविधा जारी कर सकता है.
एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple ने अगली सीरीज के iPhone 15 प्रो मॉडल में हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिए थंडरबोल्ट पोर्ट की सुविधा दे सकता है.
एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कू के अनुसार, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में 3.2 USB और थंडरबोल्ट 3 सपोर्ट के साथ एक USB-C पोर्ट की सुविधा दी जाएगी. IANS की रिपोर्ट के अनुसार, थंडरबोल्ट 3 पोर्ट में 40 जीबीपीएस की बैंडविड्थ सुविधा मिलेगी. थंडरबोल्ट पोर्ट सपोर्ट से उम्मीद है कि वो अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दे और तेज डेटा ट्रांसफर प्रदान करें, जो यूजर्स को बड़ी फाइलें ट्रांसफर करने की सुविधा देगा.
03:59 PM IST