Instagram और Facebook यूजर्स को झटका! नहीं कर पाएंगे क्रॉस मैसेजिंग, चैट में आया ये बदलाव
मिड दिसंबर 2023 से, यूजर्स अब इंस्टाग्राम पर फेसबुक अकाउंट से चैट नहीं कर पाएंगे. यानी अब आप फेसबुक मैसेंजर से फेसबुक यूजर्स को और इंस्टाग्राम से इंस्टाग्राम यूजर को ही मैसेज कर सकेंगे.
मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के बीच क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन चैट बंद करने की घोषणा की है. मिड दिसंबर 2023 से, यूजर्स अब इंस्टाग्राम पर फेसबुक अकाउंट से चैट नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने इस कदम के पीछे का कोई कारण नहीं बताया लेकिन यह यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) से संबंधित हो सकता है, जिसके लिए बिग टेक कंपनियों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की पेशकश करने की आवश्यकता होती है.
पुराने कन्वर्सेशन को पढ़ पाएंगे
कंपनी ने एक अपडेट में कहा कि एक बार क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन उपलब्ध नहीं होने पर, आप इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट के साथ नई कन्वर्सेशन या कॉल शुरू नहीं कर पाएंगे. मेटा ने कहा, इंस्टाग्राम पर आपकी ओर से फेसबुक अकाउंट के साथ की गई कोई भी मौजूदा चैट केवल पढ़ी जा सकेंगी, भले ही इन फेसबुक अकाउंट्स को चैट से हटा दिया जाए.
इसका मतलब है कि आप और इंस्टाग्राम अकाउंट वाले अन्य लोग इन चैट में नए मैसेज नहीं भेज सकेंगे. फेसबुक अकाउंट आपके एक्टिविटी स्टेटस या आपने कोई मैसेज देखा है या नहीं, यह नहीं देख पाएंगे.
क्रॉस मैसेजिंग बंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि फेसबुक अकाउंट्स के साथ आपकी कोई भी मौजूदा चैट फेसबुक या मैसेंजर पर आपके इनबॉक्स में नहीं जाएगी. फेसबुक अकांउट्स के साथ बातचीत जारी रखने के लिए, आप अपने फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर या फेसबुक पर उनके साथ एक नई चैट शुरू कर सकते हैं. यानी फेसबुक मैसेंजर से फेसबुक यूजर्स को और इंस्टाग्राम से इंस्टाग्राम यूजर को ही मैसेज या कॉल किया जा सकेगा. यह संभव है कि मैसेंजर के भीतर डीएमए-कंप्लायंस इंटरऑपरेबिलिटी के लिए बेहतर तैयारी के लिए मेटा इस सर्विस क्रॉस-ऐप चैटिंग फीचर को डिस्कनेक्ट कर रहा है.
2020 में शुरू हुई सर्विस
इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के बीच यह क्रॉस मैसेजिंग फीचर 2020 में आया था. इस फीचर के जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज का इस्तेमाल फेसबुक मैसेंजर में कन्वर्सेशन के लिए कर सकते थे या फिर मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम DM किया जा सकता था, जिनमें वेनिसिंग मैसेज और सेल्फी स्टीकर आदि शामिल हैं.
01:03 PM IST