6,599 रुपये में आया Itel का नया फोन, धूप में आसानी से पढ़ सकेंगे स्क्रीन
7000 रुपए के बजट में itel Vision 1 PRO स्मार्टफोन आज लॉन्च हुआ है. साल 2020 में Itel ने अपने पहले HD waterdrop display स्मार्टफोन विजन 1 को पेश किया था
7000 रुपए के बजट में itel Vision 1 PRO स्मार्टफोन आज लॉन्च हुआ है. साल 2020 में Itel ने अपने पहले HD waterdrop display स्मार्टफोन विजन 1 को प्रस्तुत किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसकी शानदार सफलता को देखते हुए अब कंपनी ने अगली पीढ़ी के अपने एक अनोखे स्मार्टफोन ‘विजन 1 प्रो’ (itel Vision 1 PRO) का ऐलान कर दिया है. ‘विजन 1 प्रो’ की कीमत 6,599 रखी गई है, जिसमें इन-सेल तकनीक के साथ 6.52 इंच की HD+ waterdrop display है.
यह 2.5 डी Quad फुली लेमिनेटेड और 450 नीट्स ब्राइटर है यानि कि बाहर ज्यादा रोशनी में भी इसकी स्क्रीन को बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा. ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने कहा, अपने प्रचार संदेश ‘नए इंडिया का विजन’ के साथ पेश किए गए हमारे पहले स्मार्टफोन विजन 1 को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें कम दाम में कई अनोखे फीचर्स उपलब्ध कराए गए थे.
India बढ़ेगा आगे नए विजन के साथ
उन्होंने कहा, हमने अब Vision 1 PRO को प्रचार संदेश ‘इंडिया बढ़ेगा आगे नए विजन के साथ’ पेश कर दिया है, जिसके तहत हमारे स्मार्टफोन को एक नए, पावर पैक्ड और बड़े अवतार में लाया गया है. नए जमाने में डिजिटलाइजेशन की भूमिका काफी अहम है और हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या के लिए भी स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Itel है, लाइफ सही है
हमारी नई पेशकश Vision 1 PRO ब्रांड के इस बात पर खरा उतरता है कि ‘आईटेल है, लाइफ सही है’, जिसमें आईटेल के नए उत्पादों और सेवाओं के साथ जिंदगी को बेहतर, आसान और मजेदार बनाने पर जोर दिया गया है. तलपत्रा के मुताबिक, Vision 1 PRO को उन ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया है, जो देखने के एक शानदार अनुभव के साथ एक हाई परफॉर्मेस स्मार्टफोन की तलाश में हैं.
6000 rupee budget phone
6,000 की कीमत में बेहतर स्मार्टफोन की श्रेणी में खुद को स्थापित करने के बाद आईटेल की नजर ऐसे उत्पादों पर है, जो नए फीचर्स और प्रीमियम लुक से लैस हो और जिनकी कीमत 7,000 रुपये तक में हो. 20.9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ डिवाइस का पिक्सल रेजॉल्यूशन 1600 गुना 720 है, जो वीडियो को देखने के अनुभव को और भी शानदार बना देगा.
3 Camera support
यह स्मार्टफोन 8mp के प्राइमरी कैमरे और फ्लैशलाइट के साथ AI ट्रिपल कैमरे से लैस है. इसमें एआई ब्यूटी मोड, पोट्रेट मोड, पैनो मोड, प्रो मोड, लो लाइट मोड और एचडीआर मोड भी शामिल हैं, जो रोशनी और ऑब्जेक्ट के हिसाब से बेहतर व बारीक तस्वीरें खींचने में कारगर है. इसमें एआई ब्यूटी मोड के साथ 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है. यह स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 2जीबी रैम प्लस 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
07:46 AM IST