बस कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली है iPhone 16 सीरीज, Launch से पहले ही सामने आ गया Look, Design और Chipset
Apple हर साल की तरह इस साल भी अपने यूजर्स को सरप्राइस करने जा रहा है. सितंबर में कंपनी iPhone 16 Series लॉन्च कर सकती है. इनमें 4 नए मॉडल्स शामिल होंगे. लॉन्च से पहले ही इनके लीक्स सामने आ गए हैं. जानिए क्या-क्या है खास.
Apple हर साल अपने फैंस के लिए लेटेस्ट iPhone के रूप में खुशी लेकर आता है. कंपनी हर साल iPhone का लेटेस्ट मॉडल मार्केट मार्केट में पेश करता है. पिछले साल जहां iPhone 15 से मार्केट में जलवा रहा, तो इस साल लॉन्च से पहले ही iPhone 16 को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. Apple हर बार की तरह iPhone के नए मॉडल को सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकता है. इस बार भी 4 मॉडल्स लॉन्च होने की संभावना है. iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max. आइए जानते हैं चारों मॉडल्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
iPhone 16, Pro, Pro Max का कैस होगा डिजाइन
Apple ने बीते साल iPhone 16 के स्टैंडर्ड मॉडल में Punch-Hole डिजाइन पेश किया था, वहीं Pro मॉडल्स में Action Button. इस साल कंपनी iPhone 16 Series में फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक Capture Button पेश कर सकती है. यह जूमिंग फंक्शन या क्विक कैमरा शटर के रूप में काम करने में हेल्प कर सकता है.
iPhone 16 की जो तस्वीरें अब तक सामने आई हैं, उससे पता चलता है कि Apple ने बैक कैमरा सेंसर की जगह बदल दी है और डुअल कैमरा सेटअप को वर्टिकल कैमरा लेआउट में देखा जा सकता है. इसके अलावा, Apple एक नए कलर ऑप्शन- रोज कलर की अनाउंसमेंट कर सकता है.
iPhone 16, Pro, Pro Max के डिस्प्ले में हो सकता है ये बदलाव
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Apple अपने कुछ मॉडल्स के डिस्प्ले साइज को बड़ा कर सकता है. वहीं iPhone 16 Pro मॉडल्स में थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. Pro मॉडल में 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच और Pro Max 6.7 इंच से बढ़कर लगभग 6.9 इंच हो जाएगा.
iPhone 16, Pro, Pro Max में मिल सकता है नया चिपसेट और अन्य फीचर्स
Feature |
Details |
---|---|
Chipset | नया A18 चिपसेट हो सकता है |
RAM | सभी मॉडल्स में 8GB रैम हो सकता है |
Supported Features | नए Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए जरूरी |
Thermal System | ग्राफीन थर्मल सिस्टम पर काम कर रहा है Apple |
Battery | Pro मॉडल्स मेटल बैटरी के साथ आ सकते हैं |
Overheating Management | मेटल बैटरी के साथ ओवरहीटिंग कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है |
iPhone 16, Pro, Pro Max में मिल सकती है बड़ी बैटरी
iPhone 16 में 3,561mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh, iPhone 16 Pro में 3,577mAh, जबकि iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh और iPhone 16 सीरीज 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग के साथ आ सकती है.
iPhone 16, Pro, Pro Max का कैसा होगा कैमरा अपग्रेड्स?
Model | Camera Upgrades |
---|---|
All iPhone 16 Models | नई एंटी-रिफ्लेक्टिव ऑप्टिकल कोटिंग टेक्नोलॉजी से लेंस फ्लेयर और घोस्टिंग जैसे आर्टिफैक्ट्स कम होंगे, जिससे फोटो की क्वालिटी में सुधार हो सकता है |
iPhone 16 Pro | अपग्रेडेड 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस, लो-लाइट प्रदर्शन में सुधार, 48-मेगापिक्सल ProRAW फ़ोटो अल्ट्रा वाइड मोड में उपलब्ध |
iPhone 16 Pro Max | सुपर टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा हो सकता है |
05:49 PM IST