iPhone 14 Vs iPhone 15: नई सीरीज में क्या-क्या बदलेगा, कौन से अपग्रेड्स आएंगे? कितना अलग होगा नया आईफोन
iPhone 14 Vs iPhone 15: जल्द ही इंडियन मार्केट में iPhone 15 लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. आइये जानते हैं नया iPhone 15, iPhone 14 से कैसे अलग होगा.
iPhone 14 Vs iPhone 15: आईफोन यूजर्स को जिस घड़ी का बेसब्री का इंतजार था वो अब आ गई है. एप्पल 12 सितंबर को iPhone 15 Series लॉन्च करने जा रही है, जिसमें चार मॉडल्स iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने कुछ महीने पहले ही iPhone 14 लॉन्च किया था, लेकिन यूजर्स को ये कोई खास खुश नहीं कर सका. क्योंकि, iPhone 13 के मुकाबले 14 में ज्यादा अपडेट्स देखने को नहीं मिले. यही वजह है कि एप्पल लवर्स को अब iPhone 15 Series का इंतजार है.
iPhone 14 से कैसे अलग और दमदार होगा iPhone 15?
USB Type-C Port - iPhone 15 Series के साथ Apple 11 साल बाद USB Type-C Port की तरफ शिफ्ट हो रहा. बता दें कि यूरोपीयन यूनियन ने हर मोबाइल फोन के लिए USB चार्जर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है. ये पॉलिसी एप्पल पर भी लागू होती है. यूजर्स को iPhone 15 series के सभी चार मॉडलों में USB-C पोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स किसी भी टाइप-सी चार्जर से अपना आइफोन चार्ज कर सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Camera Quality: iPhone 15 में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिसमें लो लाइट के साथ 48MP का सोनी सेंसर होगा. इस बात की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती कि इसमें Stacked Camera Technology दी जाएगी या नहीं. इसके बारे में कहा जा रहा था कि एप्पल फिलहाल टेस्टिंग कर रही है. वहीं, प्रो मैक्ल मॉडल में Periscope Lens जोड़ने की भी उम्मीद है.
Dynamic Island: कंपनी ने इस साल अलग स्टाइल का नॉच पेश किया है, जिसका नाम डायनामिक आइलैंड है, लेकिन ये केवल प्रो मॉडल में अवेलेबल है. बता दें कि इससे पहले iPhone 14 Pro मॉडल में डायनामिक आइलैंड में ये नॉच दिया गया था. ऐसा कहा जा रह है कि डायनामिक आइलैंड को सभी आईफोन 15 मॉडल में पेश किया जा सकता है.
Battery Life : iPhone 15 में 3,877mAh का बैटरी बैकअप मिलेगा, जो iPhone 14 में 3,279mAh से ज्यादा है. एप्पल हर नए मॉडल के साथ बैटरी में सुधार करता है, कहा जा रहा है कि iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 के मुकाबले इस सीरीज में बेहतर बैटरी की उम्मीद है.
Chipset : iPhone 15 और iPhone 15 Plus में A16 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है, जो iPhone 14 Pro और Pro Max में भी मौजूद है. RAM -6GB LPDDR5 पर स्टेबल रहेगा. बता दें कि iPhone 14 के बेस मॉडल में पिछले साल A15 बायोनिक मिला था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:53 PM IST