iPhone 15 पर इससे तगड़ा ऑफर कहीं नहीं मिलेगा, चूक गए तो पछताएंगे- सिर्फ 40000 में फोन आपका, जानें कहां से खरीदें
iPhone 15 on Discount: अगर आप सस्ता iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट इस पर तगड़ा ऑफर दे रहे हैं.
iPhone 15 का बज अभी खत्म नहीं हुआ है. इसे खरीदने के लिए काफी लोग इंटरेस्टेड हैं. वहीं इसकी कीमत देख काफी लोग चौंक जाते हैं. लेकिन आप घबराए नहीं...हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं, जिसके बाद आप iPhone 15 को सस्ते में खरीद सकेंगे. ई-कॉमर्स अमेजन-फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 आधे दाम पर मिल रहा है. लेकिन इसके लिए आपको पास iPhone और HDFC Bank का क्रेडिट-डेबिट कार्ड होना चाहिए. आइए जानते हैं किन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं सस्ता.
iPhone 15 कहां मिल रहा है सस्ता
ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर इस स्मार्टफोन पर तगड़ा ऑफर मिल रहा है. वहां HDFC बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर छूट मिल रही है.
कैसे खरीदें सस्ता?
अगर आप एप्पल प्रोडक्ड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, खासतौर पर iPhone 15 तो आप Amazon से खरीद सकते हैं. ग्राहक इसके 128GB मॉडल को 5% छूट के साथ 75,900 रुपये में खरीद सकते हैं. खास बात कि ये इस स्मार्टफोन को आप Amazon के Exchange ऑफर पर भी खरीद सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत घट जाती है 34,500 रुपये. यानी सभी डिस्काउंट-ऑफर लगाने के बाद आप इसे 41,400 रुपये में खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसके अलावा Flipkart पर भी 37,500 रुपये तक की एक्सचेंज डील मिल रही है, जिस पर 3,000 तक का एडिशनल ऑफर भी है. वहीं अगर आपके पास HDFC का क्रेडिट कार्ड तो 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं ग्राहकों के पास EMI और Non-EMI ट्रांजेक्शन का भी ऑप्शन है. साथ ही HDFC Bank के Debit Card EMI पर 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इन सबके बाद इस फोन की कीमत घटकर रह जाती है 40,000.
वहीं आपके पास iPhone 15 को और सस्ते में खरीदने का मौका है. इसे ग्राहक Apple Seller के ऑथोराइज्ड स्टोर iNvent Store से 71,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 8,000, 3,000 इंस्टेंट डिस्काउंट और 5,000 का कैशबैक शामिल है.
Apple iPhone 15 सीरीज की 7 खासियत?
iPhone 15 सीरीज में इस बार (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट दिया गया है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.
नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट के साथ तैयार किया गया है.
Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी कैमरा है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.
03:15 PM IST