Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone 15 की डिलिवरी, इन 4 शहरों में शुरू हुई सर्विस
iPhone 15 की बिक्री भारत में 22 सितंबर से शुरू हो गई है. ग्राहक Blinkit की मदद से भी ऐप्पल आईफोन 15 ऑर्डर कर सकते हैं. 10 मिनट के भीतर उन्हें इसकी डिलिवरी मिल जाएगी. फिलहाल यह सेवा देश के 4 शहरों में शुरू की गई है.
Blinkit अब मोबाइल फोन की भी डिलिवरी देगा. ब्लिंकिट की मदद से ग्राहक 10 मिनट के भीतर iPhone 15 की भी डिलिवरी पा सकते हैं. जोमैटो के मालिकाना हक वाली क्विक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Apple के प्रीमियम रीसेलर यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने कहा कि यह सुविधा दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में उपलब्ध होगी.
ऑर्डर करने के 10 मिनट के भीतर होगी डिलिवरी
ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और CEO अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि हम iPhone 15 की कुछ ही मिनटों में आपूर्ति करने के लिए Unicorn APR के साथ साझेदारी कर रोमांचित हैं. हमें यकीन है कि इससे हमारे ग्राहकों को बेहद खुशी होगी. वे ऑर्डर करने के 10 मिनट के भीतर मोस्ट अवेटेड प्रोडक्ट iPhone 15 को पा सकेंगे.
इन 4 शहरों में मिलेगी डिलिवरी
ढींढसा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ब्लिंकिट 10 मिनट के भीतर ही ग्राहकों तक आईफोन पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा, “एप्पल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में ब्लिंकिट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.”
22 सितंबर से भारत में बिकने लगा iPhone 15
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि Apple iPhone 15 Series की इंडिया में सेल शुरू हो गई है. यह सेल 22 सितंबर की सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इस सेल में iPhone 15 की सीरीज के 4 मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि दिल्ली और मुंबई के ऐप्पल स्टोर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है. कई लोग रात के 12 बजे से ही फोन खरीदने के लिए कतार में लगे हुए हैं.
iPhone 15 की कीमत
iPhone 15 128GB Storage Price ₹79,900
iPhone 15 256GB Storage Price ₹89,900
iPhone 15 512GB Storage Price ₹1,09,900
iPhone 15 Plus की कीमत
iPhone 15 Plus 128GB Storage Price ₹89900
iPhone 15 Plus 256GB Storage Price ₹99900
iPhone 15 Plus 512GB Storage Price ₹119900
iPhone 15 Pro की कीमत
iPhone 15 Pro 128GB Storage Price ₹134900
iPhone 15 Pro 256GB Storage Price ₹144900
iPhone 15 Pro 512GB Storage Price ₹164900
iPhone 15 Pro 1TB Storage Price ₹184900
iPhone 15 Pro Max की कीमत
iPhone 15 Pro Max 256GB Storage Price ₹159900
iPhone 15 Pro Max 512GB Storage Price ₹ 179900
iPhone 15 Pro Max 1TB Storage Price ₹199900
11:22 AM IST