लॉन्च हुआ भारत का सबसे बड़ा ChatGPT जैसा AI 'हनुमान', देसी-विदेशी समेत 98 भाषाओं में उपलब्ध
भारत का सबसे बड़ा बहुभाषी और किफायती स्वदेशी जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमत्ता (GenAI) मंच ‘हनुमान’ शुक्रवार को पेश किया गया. Hanooman अभी 12 भारतीय भाषाओं सहित 98 वैश्विक भाषाओं में उपलब्ध है.
भारत का सबसे बड़ा बहुभाषी और किफायती स्वदेशी जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमत्ता (GenAI) मंच ‘हनुमान’ शुक्रवार को पेश किया गया. Hanooman अभी 12 भारतीय भाषाओं सहित 98 वैश्विक भाषाओं में उपलब्ध है. ये 12 भारतीय भाषाएं हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, ओडिया, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी हैं.
इसके अलावा, ‘हनुमान’ मंच अंग्रेजी, स्पेनिश, इतालवी, जर्मन, जापानी, कोरियाई जैसी 80 अन्य भाषाओं का समर्थन करेगा. इस एआई टूल को जेनरेटिव एआई कंपनी एसएमएल इंडिया ने अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी 3एआई होल्डिंग के साथ साझेदारी में विकसित किया है. यह ऐप अब भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
इसे एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए यह जल्द ही ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा. एसएमएल इंडिया के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विष्णु वर्धन ने कहा, ‘‘भारत में एआई नवाचार के एक नए युग का ‘हनुमान’ प्रतिनिधित्व करता है. हमारा लक्ष्य एक साल में 20 लाख उपयोगकर्ताओं को इससे फायदा पहुंचाना है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत भारतीयों को अंग्रेजी ठीक से समझ नहीं आती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘हनुमान’ भारतीय भाषाओं का भी समर्थन करता है. इस मौके पर ‘3एआई होल्डिंग’ के प्रबंध निदेशक अर्जुन प्रसाद ने कहा कि ‘हनुमान’ मंच यह सुनिश्चित करेगा कि एआई केवल कुछ लोगों का विशेषाधिकार न रहे, बल्कि हर भारतीय के लिए सुलभ उपकरण बने.
09:40 AM IST