iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट! दोबोरा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर, मिल रहा है इतना सस्ता
iPhone 15 on Discount: विजय सेल्स के बाद अब Flipkart पर यह फोन तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसे सस्ते में खरीद सकते हैं.
iPhone 15 on Discount: साल 2024 आते ही iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन 15 अब तक का सबसे लेटेस्ट आईफोन है, जिस पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. विजय सेल्स के बाद अब Flipkart पर यह फोन तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसे सस्ते में खरीद सकते हैं.
कितनी मिल रही है छूट?
iPhone 15 पर मिल रहे ऑफर की बात करें, तो इस पर 4901 रुपये का ऑफ मिल रहा है, जिसके बाद इसे 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 4000 रुपये तक का ऑफ भी मौजूद है. ऐसे में फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको लगभग 8901 रुपये की बचत होगी.
iPhone 15 स्पेसिफिकेशंस
IPhone 15 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में Dynamic Island फीचर मिलता है. वहीं स्टोरेज में iPhone 15 में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 15 में A16 Bionic चिप दी गई है, जिसके साथ कई एडवांस फीचर मिलते हैं. इसमें 24MP फोटो, फोन कॉल के लिए Voice Isolation फीचर आदि शामिल है. iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ एक 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है.
Apple iPhone 15 सीरीज की 7 खासियत?
iPhone 15 सीरीज में (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 में फास्टर A16 Bionic चिपसेट है.
Pro मॉडल्स में इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट है.
Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी, 24MP, 48MP कैमरा है, जिससे सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे.
बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.
12:17 AM IST