HP Omen 16 Gaming Laptop Review: परफॉर्मेंस, बैटरी बैकअप में जबरदस्त है, लेकिन...
HP Omen 16 Gaming Laptop Review: हमने इस लैपटॉप का दो हफ्ते तक रिव्यू किया और देखा कि ये कैसी परफॉर्मेंस देता है. यहां रिव्यू में जानिए HP Omen 16 Gaming लैपटॉप के बारे में.
HP Omen 16 Gaming Laptop Review: HP ने हाल ही में एक दमदार गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया था. इसमें काफी पावरफुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं. बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में ये लैपटॉप काफी जबरदस्त है. जिन प्रोफेशनल्स को लैपटॉप गेमिंग, एडिटिंग और हार्डकोर वर्क के लिए चाहिए तो उनके लिए HP Omen 16 का ये Gaming Laptop काफी जबरदस्त है. हमने इस लैपटॉप का दो हफ्ते तक रिव्यू किया और देखा कि ये कैसी परफॉर्मेंस देता है. आइए जानते हैं HP Omen 16 Gaming लैपटॉप के बारे में.
Built Quality और Design
Built quality और Design की बात करें, तो HP ने इस मॉडल में काफी बदलाव किए हैं. मॉर्डन लुक है और दिखता भी काफी कूल है. इसका Shadow Black कलर एकदम प्रीमियम फील देता है. लैपटॉप बना मैटल का है और Rest of the बॉडी हाई क्वालिटी प्लास्टिक की है.
Display और Keyboard
HP का ये गैमिंग लैपटॉप है. इसका डिस्प्ले साइज 16.1 diagonal, QHD है, जिसके हिंजिस भी काफी अच्छे हैं. इसे आप किसी भी पॉजीशन में रखकर यूज तक सकते हैं. Keyboard इसके सॉफ्ट है, मतलब गैमिंग में आपको मजा आएगा. इसे आप सिंगल फिंगर से भी ऑपन कर सकते हैं.
Portability और Weight
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसकी पोर्टेबिलिटी की बात करें, तो उस मामले में भी इसने बिल्कुल भी निराश नहीं किया. इसके डायमेंशन, 14.53 by 10.23 by 1.04 Inches है. इसका वजन 2.35 किलोग्राम है. एक गेमिंग लैपटॉप में इतना वजन होना मामूली बात है, इसे आप Easily Carry कर सकते हैं.
Look और Design
इसकी स्लिम डिजाइन और ओवरऑल लुक इसे काफी खास बनाता है. इसमें Narrow Side Bezels हैं, जिसके टॉप और बॉटम में Bigger Bezels हैं, लेकिन ये फिर भी स्क्रीन को काफी स्पेस देते हैं. बात करें, इसके कीबोर्ड्स की, जिन प्रोफेशनल्स को NUM पैड्स चाहिए, Editing, Gaming के लिए उनके लिए ये कीबोर्ड काफी मस्त है.
खास बात इसमें ये है कि जब आप नाइट में गेमिंग करेंगे, तो इसके कीबोर्ड की लाइट्स को ऑन कर सकते हैं. Keyboards में RGB के 4 Zones हैं, जो कि गेमिंग के लिहाज से दिए गए हैं. अच्छी बात ये है कि इसे आप Customize भी कर सकते हैं. Easily आप अपने हिसाब से कलर सेट कर सकते हैं. सेट करने के लिए आपको Open Gaming Hub में ऑप्शन मिलेगा.
हीटिंग का नहीं मिलेगा कोई भी इश्यू
लैपटॉप में हीटिंग का इश्यू न आए इसके लिए साइड्स, बैक और बॉटम में Air Exhaustment का जुगाड़ available है. रबर की ग्रिप है, जिससे की लैपटॉप रखने पर Air Flow आसानी से पास होता रहे.
HP Omen 16 Gaming Laptop कनेक्टिविटी
Connectivity के तौर पर देखें, तो लैपटॉप में काफी डीसेंट पोर्ट्स हैं. इसमें 2 USB TYPE A और 2 USB TYPE C पोर्ट्स हैं. राइट साइड में USB TYPE A पोर्ट है. वहीं लेफ्ट में 2 USB TYPE C 2x Thunderbolt 4 पोर्ट है, जो 100 Watt तक की Power Delivery देते हैं और एक 3.5mm का जैक है. यानि आप चार्ज भी कर सकते हैं. तो आपको जरूरी नहीं की लैपटॉप का ही चार्जर कैरी करना पड़े. Additionally इसमें बैक साइड एक चार्जिंग जैक है, एक RJ-45 Ethernet Port है, HDMI 2.1 पोर्ट, जो 8K, 60Hz फाइल्स को सपोर्ट करेगा. साथ ही एक और USB Type A 3.2 Gen 2 पोर्ट है. इस बार कंपनी ने बैक साइड काफी पोर्ट्स ऐड ऑन किए है.
धांसू है HP Omen 16 Gaming लैपटॉप के स्पीकर्स
इतना ही नहीं है इस लैपटॉप में, इसमें काफी कुछ खास है, जैसे कि Mux Switch, Wifi 6E, सीमलैस कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3. अब बात स्पीकर्स की. जो की Bang & Olufsen के हैं और काफ़ी दमदार भी. बेस से लेकर साउंड क्वालिटी इसकी काफी अच्छी है. मेरे हिसाब से तो इसके स्पीकर्स ने मुझे थिएटर वाला एक्सपीरियंस दिया. आइए सुनाते हैं.
दमदार परफॉर्मेंस देता है कैमरा
इसमें 1080p FHD IR कैमरा है, जिसमें Temporal Noise Reduction और Dual Array Digital Mic का फंक्शन है. इसमें प्राइवेसी के लिए वेब कैम पर बिल्ट-इन प्राइवेसी शटर भी है, जो कि इन दिनों सेफ्टी के तौर पर काफी काम आता है.
पावरपैक है बैटकी बैकअप
बैटरी परफॉर्मेंस की बात करते हैं, इसके साथ 280W का चार्जर मिला है, सोच सकते हैं आप? कितने लंबे समय तक आप इसे यूज कर सकते हैं? इसके 280W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लैपटॉप को आप 8 Hours तक यूज कर सकते हैं, जिसके साथ गेमिंग के लिए 2 घंटे और मिलते हैं. यानी बैटरी बैकअप कमाल का है.
पावरफुल CPU से लैस है HP Omen Gaming 16
इसमें NVIDIA GeForce RTX 4080, 240Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें आप, Hardcore Gaming, Streaming, 4K Editing, Creative Workload, AI Machine Learning और coding कर सकते हैं. Software सपोर्ट की बात करें, तो इसके OMEN Gaming Hub में भी बहुत कुछ है.
Omen Gaming Hub से आप लैपटॉप की परफॉर्मेंस को कंट्रोल कर सकते हैं. Like CPU, GPU, RAM.वहीं यहां से आप Games Download कर सकते हैं, गैलरी ऑपरेट कर सकते हैं. साथ ही इसमें आप अपने हिसाब से टास्क को बेंडविथ के हिसाब से ऑपरेट कर सकते हैं. यहां से LOW, Medium, high कर सकते हैं. ये हार्डकोर गेमिंग के काफी अच्छा फीचर है.
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें, तो परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर के मुकाबले इसकी कीमत सही रखी गई है. क्योंकि जितनी ये शानदारी परफॉर्मेंस देता है उसके मुताबिक इसकी कीमत काफी खास है. कंपनी ने इसे 2,44,990 रुपए में मार्केट में उतारा है.
Worth Buying? मेरा फैसला
इसकी ओवरऑल परफॉर्मेंस, एडिटिंग, गेमिंग के लिहाज से काफी बढ़िया है. ये Outstanding performance देता है, तो इस लैपटॉप पर पैसा खर्च करना कभी भी Waste नहीं होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:15 AM IST