Airplane Mode पर कैसे करें इंटरनेट का इस्तेमाल? अपनाएं ये कमाल की ट्रिक
Trick to use internet in Airplane Mode: एयरप्लेन मोड में डालने से इंटरनेट भी बंद हो जाता है. ऐसे में कुछ काम अधूरे रह जाते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसके साथ आप एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चला सकते हैं.
Trick to use internet in Airplane Mode: आज के समय में फोन का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. खासकर की स्मार्टफोन. इस फोन में आप जैसे यूजर्स सोशल मीडिया, बिंज वॉचिंग, गेमिंग से लेकर कई सारे काम निपटाते हैं. लेकिन कभी-कबार फोन कॉल्स से परेशान होकर या DND मोड पर जाने के लिए आपको फोन Airplane Mode पर लगाना पड़ता है. एयरप्लेन मोड में डालने से इंटरनेट भी बंद हो जाता है. ऐसे में कुछ काम अधूरे रह जाते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसके साथ आप एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चला सकते हैं.
थर्ड पार्टी ऐप्स से चला सकते हैं मोबाइल डेटा
दरअसल, एयरप्लेन मोड पर स्मार्टफोन, लैपटॉप आमतौर पर हावई यात्रा के दौरान किया जाता है. इसकी वजह से मोबाइल नेटवर्क और आपके फोन से जुड़े काम बंद हो जाते हैं. लेकिन, एयरप्लेन मोड में डालने से इंटरनेट भी बंद हो जाता है. हालांकि, कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चला सकते हैं.
बड़े काम का है ये ऐप
अब आप एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चला सकते हैं. इसके लिए आपको Force LTE Only (4G/5G) ऐप का इस्तेमाल करना होगा. Force LTE Only (4G/5G) ऐप एक थर्ड-पार्टी ऐप है जो आपको एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट चलाने की अनुमति देता है. यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
फॉलो करने होंगे आसान स्टेप्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Step 1: Force LTE Only (4G/5G) ऐप डाउनलोड करें
Step 2: एयरप्लेन मोड ऑन करें
Step 3: Force LTE Only (4G/5G) ऐप खोलें
Step 4: Method 2: (Android 11+) पर टैप करें
Step 5: Mobile Radio Power विकल्प को इनेबल करें
Step 6: इसके बाद फोन का इंटरनेट चल जाएगा.
ध्यान दें कि यह तरीका सभी फोन पर काम नहीं कर सकता है. अगर आपके फोन पर यह तरीका काम नहीं करता है, तो आप अपने फोन के निर्माता की वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
04:16 PM IST