1,700 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर अगले एक-दो सालों में दे सकती हैं भारतीय एयरलाइन कंपनियां, अकेले एयर इंडिया के होंगे 500
Indian airlines aircraft orders: भारतीय विमानन बाजार की विशाल क्षमता को देखते हुए ज्यादा विमानों को शामिल करने की गुंजाइश है. विमानन सलाहकार फर्म सीएपीए (CAPA) ने यह संभावना जताई.
Indian airlines aircraft orders: भारतीय विमानन कंपनियां अगले एक-दो साल में 1,500 से 1,700 विमानों का ऑर्डर दे सकती हैं जबकि एयर इंडिया (air india) के 500 विमानों का ऑर्डर देने की संभावना है. विमानन सलाहकार फर्म सीएपीए (CAPA) ने बुधवार को यह संभावना जताई. भाषा की खबर के मुताबिक, सीएपीए ने कहा कि भारतीय एयरलाइंस (Indian airlines companies) के बेड़े में कुल लगभग 700 कॉमर्शियल विमान हैं जो दुनिया की कुछ बड़ी विमानन कंपनियों से भी कम है. भारतीय विमानन बाजार की विशाल क्षमता को देखते हुए ज्यादा विमानों को शामिल करने की गुंजाइश है.
भारत सबसे आकर्षक विमानन बाजार के तौर पर
सीएपीए (CAPA) ने एक रिपोर्ट में कहा कि कोरोना काल के बाद भारतीय बाजार सबसे आकर्षक विमानन बाजार के तौर पर पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो सालों में भारत में लगभग सभी कंपनियों की तरफ से ज्यादा विमानों की खरीद का ऑर्डर (indian aviation market) दिए जाने की उम्मीद है. इनमें समूचे बेड़े को बदलना के साथ विस्तार भी वजह हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएपीए इंडिया के अगले दशक और उसके आगे के पूर्वानुमानों के आधार पर हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय विमानन कंपनियां अगले 12-24 महीनों में 1,500-1,700 विमानों का ऑर्डर देंगी.
भारत 21वीं सदी के वैश्विक विमानन बाजार में बनाएगा स्थान
सीएपीए (CAPA) ने कहा कि इस दिशा में पहला कदम एयर इंडिया (air india) उठा सकती है जिसके तहत वह लगभग 500 विमानों की खरीद का ऑर्डर देने वाली है. उसने कहा कि भारत को अपनी विमानन क्षमता पर खरा उतरने में संघर्ष करना पड़ा है. हालांकि भारत 21वीं सदी के वैश्विक विमानन बाजार के तौर पर अपना स्थान हासिल कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:20 PM IST