Go First के बेड़े में आया नया मेहमान, शामिल हुआ A320NEO विमान, पैसेंजर्स को मिलेगी ज्यादा सुविधा
Go First adds 55th Airbus A320NEO: एयरलाइन के बेड़े में अब 60 विमान शामिल हैं, जिनमें से 55 A320neo और 5 A320ceo हैं. विमान शामिल करने से इसके मौजूदा और नए रूट पर बढ़ती मांग में मदद मिलेगी.
Go First adds 55th Airbus A320NEO: घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट (GO FIRST) जो पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था,ने बुधवार को 55वें एयरबस A320neo विमान को अपने अगली पीढ़ी के विमानों के लगातार बढ़ते बेड़े में शामिल किया. गो फर्स्ट ने अपनी विस्तार योजना के तहत 144 एयरबस A320neo विमानों की डिलीवरी के लिए पक्का ऑर्डर दिया है. इस विमान के जुड़ने के साथ, एयरलाइन के बेड़े में अब 60 विमान शामिल हैं, जिनमें से 55 A320neo और 5 A320ceo हैं. विमान शामिल करने से इसके मौजूदा और नए रूट पर बढ़ती मांग में मदद मिलेगी.
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने में सक्षम
खबर के मुताबिक, यह एयरबस A320neo पर्यावरण के अनुकूल है और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने में सक्षम है. गो फर्स्ट का इरादा किफायती हवाई किराए, बेहतर फ्लाइट एक्सपीरियंस और समय पर ऑपरेशन सुनिश्चित करना है. एयरलाइन के सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि यह हमारे लिए एक जश्न का क्षण है क्योंकि हम अपने बेड़े में 55वें विमान (Go First adds 55th Airbus A320NEO) का स्वागत कर रहे हैं.
खोना ने कहा कि यह एक मील का पत्थर है जो हमारे विकास को दर्शाता है क्योंकि हम पूरे इंडस्ट्री में अनिश्चित सप्लाई चेन के बीच कारोबार विस्तार जारी रखे हुए हैं. गो फर्स्ट (GO FIRST) की पूरी टीम ने आज जहां है वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और यात्रियों को बेहतरीन फ्लाइट एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध है.
लेटेस्ट एयरक्राफ्ट का बेड़ा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी ने कहा कि गो फर्स्ट के पास ग्लोबल लेवल पर सबसे लेटेस्ट एयरक्राफ्ट का बेड़ा है. एयरलाइन ने बताया कि A320neos विमान सबसे हल्के विमान A320ceo की तुलना में 17% से 20% ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है.गो फर्स्ट (GO FIRST) को प्रैट एंड व्हिटनी से जल्द ही सर्विस करने योग्य इंजनों की डिलीवरी की कन्फर्मेशन मिली है और इसे दिसंबर 2022 के भीतर तुरंत सेवा में लगाया जाएगा.निश्चित रूप से घरेलू यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने में इससे मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:42 PM IST