Flight में इंटरनेट तो करवा दिया जाता है बंद...फिर भी Air Hostess कैसे करती हैं कार्ड से पेमेंट?
Written By: मोहिनी भदौरिया
Mon, Apr 15, 2024 04:29 PM IST
What is IFC Technology: हवाई जहाज (Aeroplane) जब भी Take off करता है तो इंस्ट्रक्शंस दी जाती हैं कि आप अपने फोन, लैपटॉप, टैबलेट में Internet को बंद कर दें और Airplane मोड पर लगा दें. ऐसा एयरलाइन इंस्ट्रक्शन क्यों देती है? और जाहिर है कि आपके मन में सवाल आया होगा कि जब इंटरनेट बंद है तो उस दौरान Air Hostess आपके कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कैसे कर लेती होंगी?. चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार में.
1/5
कैसे हो जाती है कार्ड से पेमेंट?
कार्ड की पेमेंट के लिए भी एयरलाइन के पास पूरा प्रोसेस होता है. सबसे पहले सर्वर कार्ड की डीटेल और पेमेंट को वेरिफाई करता है. अगर पेमेंट सक्सेस हो जाती है तो सर्वर मशीन को एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजता है. IFC के फायदे की बात करें तो ये विमानों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी के बावजूद पेमेंट एक्सेप्ट करने की सर्विस देता है. ये सेफ्टी और भरोसे के लिहाज से काफी फायदेमंद रहता है, क्योंकि Deta encrypted होता है, जो कि लेनदेन के प्रोसेस को फास्ट और आसान बनाता है.
2/5
कैसे रहता है डेटा सुरक्षित?
TRENDING NOW
3/5
कौन-सी मशीन का इस्तेमाल करते हैं?
4/5