विदेश से लौट रहे भारतीयों को मिला सुनहरा मौका, अपने साथ वापस ला सकते हैं 2 पालतू जानवर, पढ़ें डीटेल्स
Pets From abroad: सरकार ने विदेश में रहने वाले लोगों को अपना ठिकाना भारत में ट्रांसफर करते समय दो पालतू जानवरों को विमान में लेकर आने की अनुमति दे दी है.
Pets From abroad: विदेश में रह रहे भारतीय अगर वापस लौट रहे होते हैं, तो उन्हें अब तक एक ही जानवर को वहां से लाने की अनुमित थी. लेकिन अब इस नियम में नया बदलाव आया है. विदेश से लौट रहे भारतीयों के लिए सुनहरा मौका है. सरकार ने विदेश में रहने वाले लोगों को अपना ठिकाना भारत में ट्रांसफर करते समय दो पालतू जानवरों को विमान में लेकर आने की अनुमति दे दी है. इसके लिए उन्हें विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से मंजूरी भी नहीं लेनी होगी.
वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के तहत गठित डीजीएफटी (DGFT) ने पालतू जानवरों को विदेश से लाने के बारे में यह स्टेटमेंट दिया है. यह नोटिस सभी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, विदेश में मौजूद भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के लिए जारी किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
केवल इन NRIs के लिए है छूट
डीजीएफटी (DGFT) ने इस नोटिस में कहा है कि अधिकतम दो पालतू जानवरों- कुत्ते या बिल्ली को विदेश से भारत बसने के लिए आ रहे लोग अपने साथ विमान में सामान के तौर पर लेकर आ सकते हैं. यह छूट केवल उन्हीं लोगों को होगी जो विदेश में लगातार दो साल रह चुके हों. हालांकि, अगर दो से अधिक पालतू पशुओं को कोई व्यक्ति अपने साथ भारत लाना चाहता है तो उसे डीजीएफटी से इसकी पूर्व-अनुमति लेनी होगी.
इन सुविधाओं के साथ कर सकते हैं आयात
इसके अलावा विदेश में दो साल तक रहने की शर्त पूरी न करने वाले लोगों को दो पालतू पशु लाने के लिए भी डीजीएफटी से मंजूरी लेनी होगी. महानिदेशालय ने कहा कि पालतू पशुओं का आयात सिर्फ हवाईअड्डों एवं समुद्री बंदरगाहों के जरिए ही किया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु एवं कोलकाता को चिह्नित किया गया है.
06:37 PM IST