खोए हुए फोन को ढूंढना होगा आसान, सरकार 17 मई को लॉन्च करेगी ट्रैकिंग सिस्टम
Mobile Tracking System: CEIR सिस्टम को 17 मई को पूरे देश में पेश किया जाएगा. इस सिस्टम के जरिये देशभर में लोग अपने गायब या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ‘ब्लॉक’ कर सकेंगे या उसका पता लगा सकेंगे.
गुम मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, पता लगाने की टेक्नोलॉजी होगी पेश. (Image- Freepik)
गुम मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, पता लगाने की टेक्नोलॉजी होगी पेश. (Image- Freepik)
Mobile Tracking System: सरकार इस सप्ताह एक ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है. इस सिस्टम के जरिये देशभर में लोग अपने गायब या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ‘ब्लॉक’ कर सकेंगे या उसका पता लगा सकेंगे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बॉडी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (CDoT) दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित कुछ टेलीकॉम सर्किलों में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) प्रणाली को प्रायोगिक आधार पर चला रहा है. दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अब इस प्रणाली को पूरे देश में शुरू किया जा सकता है.
17 मई को पेश होगी खास सिस्टम
अधिकारी ने कहा, सीईआईआर प्रणाली को 17 मई को पूरे देश में पेश किया जाएगा. इस बारे में संपर्क करने पर सीडॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन परियोजना बोर्ड राजकुमार उपाध्याय ने तारीख की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी पैन इंडिया पेश किए जाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- Success Story: नर्सरी के बिजनेस से युवा किसान ने कमा लिया ₹10 लाख, जानिए कैसे कर सकते हैं शुरू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उपाध्याय ने कहा, प्रणाली तैयार है और अब इसे इसी तिमाही में पूरे भारत में तैनात किया जाएगा. इससे लोग अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे. सीडॉट ने सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर क्लोन्ड मोबाइल फोन के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए इसमें नई खूबियां जोड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! आ गई किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना, ब्याज होगा माफ, आज से भरे जाएंगे आवेदन
IMEI का खुलासा करना अनिवार्य
सरकार ने भारत में मोबाइल उपकरणों की बिक्री से पहले इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI-15 अंक की संख्या) का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है. मोबाइल नेटवर्क के पास मंजूर IMEI नंबरों की सूची होगी, जिससे उनके नेटवर्क में अनधिकृत मोबाइल फोन के प्रवेश का पता लग सकेगा.
ये भी पढ़ें- नागपुर ही नहीं अब यहां भी होगा संतरे का उत्पादन, 1800 हेक्टेयर में होगी खेती
दूरसंचार परिचालकों और सीईआईआर सिस्टम (CEIR System) के पास उपकरण के IMEI नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी होगी. कुछ राज्यों में इस सूचना का उपयोग सीईआईआर के जरिये गुम या चोरी गए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पशुपालकों के लिए खुशखबरी! अब गाय के साथ दुधारू भैंस का भी होगा इश्योरेंस, सरकार भरेगी प्रीमियम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:36 PM IST