ऑर्कुट के बाद Google+ भी नहीं दे सका Facebook को टक्कर, आज से बंद हो जाएगी सर्विस
गूगल की सोशल नेटवर्किंग सर्विस Google+ आज हमेशा के लिए बंद हो जाएगी.
गूगल ने 2011 में Google+ को लॉन्च किया था (फोटो- गूगल)
गूगल ने 2011 में Google+ को लॉन्च किया था (फोटो- गूगल)
गूगल की सोशल नेटवर्किंग सर्विस Google+ आज हमेशा के लिए बंद हो जाएगी. गूगल ने इस सर्विस को सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में फेसबुक (Facebook) की बादशाहत को तोड़ने के मकसद से लॉन्च किया था. हालांकि करोड़ों यूजर होने के बावजूद Google+ फेसबुक को चुनौती नहीं दे सका. इससे पहले फेसबुक की लोकप्रियता के चलते गूगल को अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस ऑर्कुट को बंद करना पड़ा था.
गूगल ने 2011 में Google+ को लॉन्च किया था, जिसका मकसद फेसुबक को टक्कर देने वाला सोशल नेटवर्किंग ऐप तैयार करना था. Google+ के पास करोड़ों यूजर थे, लेकिन इस प्लेटफार्म पर उनका इंगेजमेंट नहीं के बराबर था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेटा लीक की समस्या के चलते भी Google+ को बंद करने का फैसला किया गया.
कैसे ले बैकअप
गूगल ने अपनी इस सर्विस को बंद करने के बारे में सभी यूजर्स को मेल से सूचना दी थी. इसके बावजूद अगर आपने अभी तक अपने डेटा का बैकअप नहीं लिया है तो आज आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए गूगल के हेल्प सेंटर पेज पर जाइए, जहां डेटा का बैकअप लेने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
03:12 PM IST