Google और Startup India में हुई Partnership, फिर शुरू होगा Startup School, जानिए कहां करें रजिस्टर
गूगल (Google) ने एक वर्चुअल स्टार्टअप स्कूल (Startup School) बनाने के लिए स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के साथ पार्टनरशिप की है. यह स्टार्टअप स्कूल का दूसरा संस्करण है, जो अगले महीने 11 जुलाई 2023 से शुरू होगा.
गूगल (Google) ने एक वर्चुअल स्टार्टअप स्कूल (Startup School) बनाने के लिए स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के साथ पार्टनरशिप की है. इस स्टार्टअप स्कूल की मदद से भारत के मुख्य बड़े शहरों के बाहर वाले स्टार्टअप्स को मदद मुहैया की जाएगी. यह स्टार्टअप स्कूल का दूसरा संस्करण है, जो अगले महीने 11 जुलाई 2023 से शुरू होगा.
स्टार्टअप स्कूल जिम्मेदार तरीके से इनोवेशन करने, स्टार्टअप की बेस्ट प्रैक्टिस सीखने और भारतीय ईकोसिस्टम (Indian Startup Ecosystem) में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगा. इस पहल से देश के कुछ डायनामिक स्टार्टअप हब को दुनिया के सामने लाया जाएगा, जैसे इंदौर, मदुरई और गोरखपुर.
8 हफ्तों तक चलेगा स्टार्टअप स्कूल 2023
8 हफ्तों तक चलने वाले इस प्रोग्राम स्टार्टअप स्कूल 2023 के तहत करीब 30 हजार स्टार्टअप्स को मदद मुहैया की जाएगी. उन्हें उनके बिजनेस के हिसाब से जानकारी और मेंटरशिप मुहैया की जाएगी. इस प्रोग्राम में गूगल के 30 से भी ज्यादा इंडस्ट्री एक्सपर्ट हैं. इनमें सफल आंत्रप्रेन्योर, वेंटर कैपिटलिस्ट और अलग-अलग इंडस्ट्री के लीडर्स शामिल हैं. गूगल के करिकुलम के तहत स्टार्टअप्स को आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस, प्रोडक्ट, टेक स्ट्रेटेजी, मार्केटिंग, ग्लोबल ग्रोथ, फंडिंग और लीडरशिप जैसे टॉपिक पर जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
कहां करें रजिस्टर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टार्टअप स्कूल के प्रोग्राम में कई दिग्गजों के सेशन शामिल हैं, जिनमें गूगल क्लाउड इंडिया के सीईओ बिक्रम बेदी, इन्वेस्ट इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट और स्टार्टअप इंडिया की प्रमुख आस्था ग्रोवर, कलारी कैपिटल की सीईओ वानी कोला और Indmoney के सीईओ और फाउंडर आशीष कश्यप हैं. जिन स्टार्टअप फाउंडर्स को इसमें दिलचस्पी है, वह Google Startup School 2023 के लिए यहां क्लिक कर के रजिस्टर कर सकते हैं.
स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड यानी डीपीआईआईटी और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी मनमीत के नंदा ने भी इस पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा- स्टार्टअप इंडिया की यात्रा को पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के साथ शुरू किया गया था. पीएम मोदी ने जनवरी 2016 में स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की थी. अब स्टार्टअप इंडिया और डीपीआईआईटी के समर्थन से स्टार्टअप इंडिया स्कूल 2023 की शुरुआत से खुशी हो रही है. स्टार्टअप इंडिया और गूगल साथ मिलकर जो प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं, उसके तहत तमाम स्टार्टअप को आगे बढ़ने में मदद की जाएगी.
09:22 AM IST