Google I/O 2023: गूगल ने पेश किया PaLM 2, हिंदी Bard से लेकर बहुत सारे अपडेट्स- जानें कैसे करते हैं काम
Google I/O 2023: इस साल के अंत में गूगल फोटोज के लिए Magic Editor मिलेगा. इसके अलावा गूगल ने PaLM 2, हिंदी बार्ड से लेकर कई सारे अपडेट्स जारी किए हैं.
Google I/O 2023: गूगल ने अपने I/O 2023 इवेंट में कई सारे अपडेट्स जारी किए हैं. इस इवेंट की शुरुआत गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की. उन्होंने बताया कि गूगल मैप और गूगल फोटोज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. इस साल के अंत में गूगल फोटोज के लिए Magic Editor मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने PaLM 2, हिंदी बार्ड से लेकर कई सारे अपडेट्स जारी किए हैं. वहीं पिचाई ने बताया कि AI आने वाले समय में और भी एडवांस होगा.
Google I/O 2023: गूगल मैप और फोटोज में AI सपोर्ट, मिलेगा Magic Editor
Google I/O 2023 इवेंट में सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि गूगल मैप और गूगल फोटोज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. इस साल के अंत में गूगल फोटोज के लिए Magic Editor मिलेगा.
गूगल ने पेश किया PaLM 2, एडवांस होगा AI
डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल ने PaLM 2 लार्ज लैंग्वेज मॉडल को पेश किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड नया लैंग्वेज मॉडल 100 लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा. अलग-अलग सेक्टर में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
यूजर का डेटा होगा सुरक्षित
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंवेट में कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने कहा कि आपका डेटा आपका डेटा है और किसी और का नहीं. यानी यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा.
Google Bard में मिलेंगे नए टूल
गूगल ने AI बेस्ड चैटबॉट बार्ड में नए टूल्स की सपोर्ट देने का ऐलान किया है. गूगल बार्ड आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का रखेगा ख्याल रखेगा. इसके अलावा चैटबॉट में विजुअल की भी सपोर्ट मिलेगी.
अब हिंदी में भी काम करेगा Google Bard
गूगल बार्ड चैटबॉट में हिंदी की सपोर्ट भी मिलेगी. यानी कुछ समय बाद आप हिंदी में भी इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर पाएंगे. हिंदी, बांग्ला और फारसी समेत 14 भाषाओं में सपोर्ट मिलेगी.
Google Workspace होगा अपग्रेड, पेश हुआ Google Lab
गूगल वर्कस्पेस को कंपनी AI की सपोर्ट के साथ अपग्रेड करेगी. इसके अलावा कंपनी ने गूगल लैब को भी शोकेस किया है.
Google Search में जुड़ेगी AI टेक्नोलॉजी
गूगल सर्च में अगर आप कुछ भी सर्च करेंगे तो एआई की सर्विस भी मिलेगी. सर्च रिजल्ट के साथ इससे जुड़ी AI जेनरेटेड जानकारी मिलेगी. इसके जरिए आप अपने सर्च को बेहतर कर सकते हैं.
बिजनेस और कंपनियों के लिए Google Cloud में AI सपोर्ट
गूगल ने बिजनेस और कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए गूगल क्लाउड में AI इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इससे कंटेंट बनाने में आसानी होगी और कंपनियों के लिए इंफॉर्मेशन आदि को ऑर्गेनाइज करने में मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:49 PM IST