Google I/O Event 2023: गैजेट्स की भरमार करेगा गूगल, 10 मई को होने जा रहा मेगा इवेंट- यहां देखें LIVE
Google I/O Event 2023: इस साल कंपनी Pixel 7a और Pixel Fold स्मार्टफोन और Pixel Tablet लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा Android 14 के ऑफिशियल इंट्रोडक्शन, पिक्सल टैबलेट के साथ Pixel 8 सीरीज को भी पेश किया जा सकता है.
Google I/O Event 2023: गूगल इस साल अपने सबसे बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम Google I/O 2023 है. इसे हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें गूगल अपनी कई सारी डिवाइसेस और अपडेट्स को पेश करती है. इस साल भी गूगल कई सारे गैजेट्स और अपडेट्स के साथ तैयार है. इस साल कंपनी Pixel 7a और Pixel Fold स्मार्टफोन और Pixel Tablet लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा Android 14 के ऑफिशियल इंट्रोडक्शन, पिक्सल टैबलेट के साथ Pixel 8 सीरीज को भी पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस LIVE इवेंट को आप कहां, कैसे और कब देख सकते हैं.
Google I/O Event 2023 को कब और कैसे देखें?
गूगल का पिक्सल इवेंट 10 मई को माउंटेन व्यू (कैलिफोर्निया) में स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में 10AM PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) से शुरू होगा. और इसे कंपनी ने ऑफिशियल YouTube हैंडल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
Android 14
गूगल अपने Google I/O Event में इस बार Android 14 और बेहतर सिक्यॉरिटी पर फोकस कर सकता है. डेवलपर प्रीव्यू और दो बीटा रिलीज में दी गई डीटेल्स के अनुसार, एंड्रॉयड 14 ऑप्टिमाइज्स रिसोर्सेज, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए बेहतर सपोर्ट और ज्यादा एक्सेसिबिलिटी फीचर्स ऑफर करेगा.
Pixel Fold
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Pixel Fold की फोल्डेबल स्क्रीन की साइज 7.67 इंच हो सकती है. वहीं, फोल्ड करने के बाद इसके डिस्प्ले की साइज 5.79 इंच होगा. गूगल के फोल्डेबल फोन का डिस्प्ले सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के मुकाबले छोटा होगा और इसकी चौड़ाई गैलेक्सी फोल्ड के मुकाबले ज्यादा होगा. गूगल के फोल्डेबल डिवाइस की मोटाई 5.7mm हो सकती है. वहीं, कैमरा बंप मिलाकर इसकी मोटाई 8.7mm रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Fold का फोल्डिंग मेकेनिज्म Samsung Galaxy Fold4 के मुकाबले बिलकुल नया होगा. इसकी वजह से डिस्प्ले के बीच का गैप कम होगा, जिसकी वजह से डिस्प्ले के बीच क्रीज नहीं दिखेगा.
Pixel 7a
Pixel 7a बेस मॉडल Pixel 7 का थोड़ा स्मॉल वर्जन होगा. इसमें कैमरा और डिवाइस मटेरियल पर कुछ कॉस्ट-कटिंग लगाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में FHD + रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है.
Pixel Tablet
Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल टैबलेट को अमेजन जापान पर लिस्ट किया था. लिस्टिंग में टैबलेट को दो कलर Porcelain और Olive Green में दिखाई दिया था. Porcelain कलर वेरिएंट व्हाइट बेजल के साथ नजर आया. वहीं दूसरे कलर वाले टैबलेट में ब्लैक बेजल देखने को मिलें. लिस्टिंग में स्पीकर डॉक भी दिख रहा था. इस पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
टैबलेट में मिल सकते हैं ये धांसु फीचर्स
- 10.9 इंच की LCD डिस्प्ले
- 2560*1600 पिक्सल रेजलूशन
- पीक ब्राइटनेस 500 nits
- आसपेक्ट रेशियो 16:10
- USI 2.0 Stylus सपोर्ट
- Google Tensor G2 प्रोसेसर
- 8GB RAM 128GB-256GB स्टोरेज
- Android 13 पर करेगा रन
Pixel 8 प्रीव्यू, Pixel Watch 2, नए पिक्सल बड्स
Pixel 8 Series के साथ इस इवेंट में Pixel Watch 2 और नए पिक्सल बड्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. स्मार्टफोन के अलावा इस इवेंट में संभावना है कि बार्ड इंट्रोडक्शन के साथ गूगल एआई अनाउंस भी हो सकता है. ये चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:06 PM IST