जो ChatGPT नहीं कर सकता, Google Bard में हैं ऐसे 8 फीचर्स- फ्री में झट से हो जाएंगे सारे काम
Google Bard Vs ChatGPT: इस बार्ड में यूजर्स को 8 ऐसे काम फ्री में करने को मिलेंगे, जो वो ChatGPT में नहीं कर पाते हैं. आइए जानते हैं बार्ड कैसे चैटजीपीटी से अलग है.
Google Bard Vs ChatGPT: चैटजीपीटी को छाए हुए अभी कुछ ही समय हुआ है कि गूगल ने अपने बार्ड को पेश कर दिया. Google ने I/O 2023 इवेंट में Google Bard पेश किया है. इस बार्ड में यूजर्स फ्री कई सारे ऐसे फीचर्स या अपडेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो चैटजीपीटी नहीं देता. ChatGPT में सुरक्षा से लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. Answera के फाउंडर ने बार्ड और चैटजीपीटी में कुछ ऐसे अंतर बताए हैं, जिसके बाद आपको बार्ड यूज करने के मामले में अच्छा लगने लगेगा. आइए जानते हैं क्या है बार्ड और चैटजीपीटी में फर्क.
गूगल ने हाल ही में अपने फ्री कॉम्पीटीटर बार्ड (Bard) को इंटीग्रेट किया है. इस बार्ड में यूजर्स को 8 ऐसे काम फ्री में करने को मिलेंगे, जो वो ChatGPT में नहीं कर पाते हैं. आइए जानते हैं बार्ड कैसे चैटजीपीटी से अलग है.
Bard VS ChatGPT
बार्ड ChatGPT का कई मायनों में कॉम्पीटीटर है.
- बार्ड को फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल
- रियल टाइम में इंटरनेट से कर सकते हैं कनेक्ट
- 11 मई से 180 देशों में है उपलब्ध
1. इंटरनेट पर सर्च (Search on Internet)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ChatGPT ने अभी तक जनरल पब्लिक के लिए इंटरनेट सर्च की सुविधा नहीं दी है. लेकिन बार्ड ने ये एक्सेस दिया, जो कि रियल टाइम में कनेक्ट करेगा.
Prompt: आखिरी SpaceX रॉकेट का क्या नाम था, जो एक्सप्लोड हुआ था.
1. Search on the internet
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
ChatGPT has not yet released the internet search to the general public.
But Bard already has access to it and is connected in real time.
Prompt → What was the name of the last SpaceX rocket that exploded? pic.twitter.com/KDWSEjvVcY
2. वायस इनपुट (Voice Input)
बार्ड से लिखने की बजाय आप बातें कर सकते हैं. इससे आपका टाइम बचेगा.
2. Voice input
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
You can talk to Bard instead of writing to it.
It will save you a lot of time. pic.twitter.com/ZuS0OHJfw9
3. जनरेटेड टेक्स्ट कर सकते हैं एक्सपोर्ट (Export the generated text)
चैटजीपीटी के उलट, इसमें सवाल करने पर आपको 2 क्लिक में जवाब मिल जाएगा.
आप उस जवाब को मेल के लिए एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं.
3. Export the generated text
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
Unlike ChatGPT, you can directly export a response in 2 clicks.
You can even export it as an email. pic.twitter.com/GN9DFq7ulp
4. वेब पेज की समरी बनाना (Making summaries of web pages)
बार्ड के पास इंटरनेट का एक्सेस होता है, जिससे आप साइट के बारे में कोई भी सवाल कर सकते हैं.
किसी भी टॉपिक या सब्जेक्ट के बारे में आसानी से डीटेल्स ले सकते हैं.
Prompt- क्या आप इस आर्टिकल (लिंक) के बारे में समरी लिख सकते हैं?
4. Making summaries of web pages
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
As Bard has access to the internet you can ask it any question about a site.
Very useful to make summaries or understand complex subjects.
Prompt → Could you write the summary of this article? (your link) pic.twitter.com/ezjSKAGFL2
5. मल्टीपल ड्रॉफ्ट का मिल सकता है रिस्पान्स
Bard ऑटोमेटिकली एक ही सवाल का 3 अलग-अलग तरीकों में जवाब देता है.
अगर आपको बार्ड की तरफ से मिला वो एक जवाब सही नहीं लगा, तो दूसरा जवाब चुन सकते हैं.
5. Provide multiple drafts of its response
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
Bard automatically generates 3 versions of the same answer.
If you don't like the proposed version, you can choose another one. pic.twitter.com/zAgFZaCU0x
6. एक्सप्लेन कोड (Explain Code)
Bard को एक लिंक दीजिए और उस फाइल के बारे में सवाल कीजिए. बार्ड आपको इसके बारे में बताएगा, क्या है ये और कैसे काम करेगा.
Prompt- क्या आप Repo (लिंक) में शामिल फाइल एजेंट के बारे में बताएंगे कि ये क्या है.
6. Explain code
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
Give a link to Bard and ask it a question about a file.
It'll be able to explain what it's for and how it works.
Prompt → Can you explain what is the file agent py in this repo? (your link) pic.twitter.com/r0BAro9lh9
7. प्रॉम्प्ट से जुड़े सर्च के बारे में जान सकते हैं (See searches related to your prompt)
बार्ड आपको गूगल सर्च करने को कहेगा.
चैटजीपीटी के उलट ये आपको सोर्स ढूंढने की इजाजत देगा.
7. See searches related to your prompt
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
Bard suggests you Google searches to go further.
This allows you to quickly check the sources unlike ChatGPT. pic.twitter.com/FmxsqgRV5g
8. ट्रिप प्लान करें (Plan your Trips)
बार्ड आपको बेस्ट जगह ढूंढकर देगा, जहां आप घूम सकते हैं.
हालांकि ChatGPT भी ढूंढ सकता है, लेकिन वो आपको अप-टू-डेट चीज़े नहीं दिखाएगा.
Prompt- मैं टोक्यो जाने की प्लानिंग कर रहा हूं. मुझे उसके आस-पास की कौन-सी जगह है, जहां घूमना चाहिए.
8. Plan your trips
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
Bard is able to find for you the best places to visit.
ChatGPT can do this too but is not up to date with the latest things to see.
Prompt → I am planning a trip to Tokyo. What are the little known places I should visit? pic.twitter.com/Oz9tKJQHwA
कौन-कौन यूज कर सकता है Bard (Who and where bard can be used)
आप बार्ड वेबसाइट को Android या iPhone में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसे फिलदाल वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर नहीं चलाया जा सकता.
You can use the Bard website on Android (or iPhone) without any problem.
— Paul.ai (@itsPaulAi) May 11, 2023
There are no services for WhatsApp and Telegram yet though I think.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:19 PM IST