मेड इन इंडिया TV की बिक्री में जोरदार उछाल, जुलाई-सितंबर 2022 में रहा शानदार कारोबार, जानें सबसे ज्यादा बिक्री किसकी
Made in India smart TV sales: तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्ट टीवी (Smart TV) मार्केट में शाओमी (Xiaomi smart tv)लगातार आगे रही. सालाना आधार पर इस अवधि में कंपनी का शिपमेंट 38 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया गया.
Made in India smart TV sales: देश में विनिर्मित टेलीविजन (TV) की बिक्री जुलाई-सितंबर, 2022 की तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 50 लाख यूनिट के पार पहुंच गई. मार्केट रिसर्च कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च ने यह जानकारी दी. भाषा की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकल लेवल पर विनिर्माण के मामले में वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की कैटेगरी में सबसे आगे ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) है जिसकी कुल बिक्री का लगभग 37 प्रतिशत उत्पादन भारत में हो रहा है.
ऑप्टिमस की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से ज्यादा
खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2022 की तीसरी तिमाही में लोकल विनिर्माण के मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा ऑप्टिमस सबसे आगे है और इसका कुल बिक्री में हिस्सा 90 प्रतिशत से ज्यादा है. भारत एफआईएच, पैजेट, आविष्करन और ऑप्टिमस टॉप चार ब्रांड हैं और टीडब्ल्यूएस कैटेगरी में बिक्री के मामले में संयुक्त रूप से इनका योगदान लगभग 90 प्रतिशत हैं. टैबलेट कैटेगरी में सैमसंग, डिक्सन, विंगटेक स्थानीय विनिर्माण वाले प्रोडक्ट्स की बिक्री में 90 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी रखते हैं.
शाओमी लगातार आगे
काउंटर प्वाइंट रिसर्च ने कहा कि तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्ट टीवी (Smart TV) मार्केट में शाओमी (Xiaomi smart tv)लगातार आगे रही. सालाना आधार पर इस अवधि में कंपनी का शिपमेंट 38 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया गया. हाालांकि रिसर्च में यह भी कहा गया है कि इस दौरान चूकि फेस्टिवल सीजन भी रहा, इसके चलते भी बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला. फेस्टिवल सीजन के दौरान भारी डिमांड और नए प्रोडक्ट लॉन्च हुए जिसका फायदा कंपनियों को मिला. कंपनियों ने बिक्री के लिए डिस्काउंट और प्रोमोशन किए.
किसकी मार्केट हिस्सेदारी कितनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तिमाही के दौरान स्मार्ट टीवी (Smart TV Sales) मार्केट हिस्सेदारी की बात की जाए तो शाओमी (Xiaomi) 11 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक नबंर पर रही. इसके बाद सैमसंग (samsung tv) 10 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही. तीसरे स्थान पर 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG tv) रही. यह हिस्सेदारी कंपनियों के अपने OLED TV के आधार पर हैं. इसके अलावा वन प्लस ने अपनी जगह 8.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बनाई. सालाना आधार पर कंपनी की ग्रोथ 89 प्रतिशत दर्ज की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:38 AM IST