10.5 घंटे की बैटरी लाइफ, पावरफुल फीचर्स के साथ HP ने लॉन्च की पावरफुल Pavilion Aero 13 Notebook- जानिए खासियत
HP India launched Pavilion Aero 13 Notebook: इन दिनों मार्केट में इन डिवाइसेस की काफी डिमांड है. यूजर्स ऐसी डिवाइस चाहते हैं, जिसमें डायवर्सिटी हो और काम-पढ़ाई के बीच आसान स्विचिंग के साथ वो मल्टी टास्क कर सकें.
HP India launched Pavilion Aero 13 Notebook: एचपी (HP) ने भारतीय बाजार में आज नए पवेलियन एयरो 13 नोटबुक (Pavilion Aero 13 Notebook) को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. AMD Ryzen 7 प्रोसेसर और रेडियोन ग्राफिक्स के साथ इसे अल्ट्रा स्टॉन्ग परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है. इसे नई पीढ़ी के युवाओं के लिए तैयार किया गया है, ताकि वो कभी भी और कहीं भी आसानी से काम और पढ़ाई करने में सक्षम हो सकें. आइए जानते हैं इसकी खासियत.
बता दें, इन दिनों मार्केट में इन डिवाइसेस की काफी डिमांड है. यूजर्स ऐसी डिवाइस चाहते हैं, जिसमें डायवर्सिटी हो और काम-पढ़ाई के बीच आसान स्विचिंग के साथ वो मल्टी टास्क कर सकें. ऐसे डिवाइस का हल्का होना भी जरूरी है, जो कि युवाओं की हाइब्रिड वर्कस्टाइल के अकॉर्डिंग हो और उनके हिसाब से स्टाइलिश भी हो. नए पवेलियन एयरो 13 में WiFi के साथ तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी और 10.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है, जो इसे कहीं भी वर्किंग, ब्राउजिंग और स्ट्रीमिंग करने में सफल बनाती है.
इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस और 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. पवेलियन एयरो 13 का वजन केवल 970 ग्राम है और ये एचपी का सबसे हल्का पवेलियन लैपटॉप है, जिससे युवाओं के लिए इसकी पोर्टबिलिटी आसान हो जाती है. यह तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो उनकी स्टाइल एवं लाइफस्टाइल के अनुरूप हैं. इन रंगों में पेल रोज़ गोल्ड, वार्म गोल्ड और नैचुरल सिल्वर शामिल हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या कहते हैं HP India के सीनियर डायरेक्टर?
HP India के सीनियर डायरेक्टर पर्सनल सिस्टम्स विक्रम बेदी (Vikram bedi) ने कहा, ‘वर्तमान हाइब्रिड एनवायरमेंट में पीसी लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनते जा रहे हैं. हमें नए HP Pavilion Aero 13 को पेश करते हुए गर्व हो रहा है. इसे आज की दुनिया में विविधता एवं पावरफुल कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग को पूरा करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इससे शानदार परफॉर्मेंस और मोबिलिटी मिलती है, जिससे यूजर कहीं राह चलते हुए भी प्रोडक्टिव रह सकते हैं और मनोरंजन कर सकते हैं. एचपी पवेलियन एयरो 13 के रूप में यूजर्स को प्रीमियम एवं खूबसूरती से तैयार किया हुआ लैपटॉप मिलता है, जो उन्होंने बिना रुकावट के काम करने और खेलने में सक्षम बनाता है.’
कैसी है परफॉर्मेंस
नए एचपी पवेलियन एयरो 13 को शानदार परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है, साथ ही हाइब्रिड एनवायरमेंट को ध्यान में रखते हुए इसे हल्का रखा गया है. इसमें एआई नॉइस रिमूवल फीचर है, जिससे काम के लिए या दोस्तों से वीडियो कॉल करते समय आसपास की अनावश्यक बैकग्राउंड साउंड को हटाया जा सकता है. 100 प्रतिशत एसआरजीबी के साथ व्यापक कलर पैलेट के माध्यम से वेब सर्फिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान तस्वीरों को ज्यादा साफ तरीके से देखना संभव होता है. एचपी पवेलियन एयरो 13 में फ्लिकर फ्री स्क्रीन है, जिससे इस पर पूरे दिन काम और पूरी रात गेम खेलना संभव होता है. इसके अतिरिक्त 2.5के रिजॉल्यूशन से स्क्रीन पर शार्प इमेज और टेक्स्ट सुनिश्चित होता है. इसे 4-साइडेड नैरो बीजल स्क्रीन के साथ डिजाइन किया गया है, जो एक से दूसरे कोने तक है, जिससे कोई आपका व्यू ब्लॉक नहीं कर सकता.
पर्यावरण को लेकर HP की कमिटमेंट के ही अनुरूप एचपी पवेलियन एयरो 13 को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें पोस्ट-कंज्यूमर रीसाइकिल्ड और ओशन-बाउंड प्लास्टिक लगा है और इसमें वाटर-बेस्ड पेंट का प्रयोग किया गया है, जिससे वीओसी उत्सर्जन कम होता है.
Pavilion Aero 13 Notebook की डिस्प्ले
- 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ एचपी का पहला पवेलियन लैपटॉप
- सुगम ब्राउजिंग के लिए 400 निट्स ब्राइटनेस
- फ्लिकर-फ्री स्क्रीन
- व्यू ब्लॉकिंग को रोकने के लिए 4-साइडेड नैरो बीजल डिस्प्ले
- शार्प इमेज एवं टेक्स्ट के लिए 2.5के रिजॉल्यूशन
- सूरज की रोशनी में ब्राउजिंग करने में सक्षम बनाने के लिए 400 निट्स ब्राइटनेस
- 100% SRGB के साथ वाइडर कलर पैलेट
Pavilion Aero 13 Notebook की परफॉर्मेंस
- बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रेडियोन ग्राफिक्स के साथ AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर
- WiFi 6 के साथ भरोसेमंद एवं तेज कनेक्टिविटी
- बिना रुके काम और पढ़ाई के लिए 10.5 घंटे की बैटरी लाइफ
- बेहतर वीडियो कॉल के लिए एआई नॉइस रिमूवल
- विभिन्न टास्क को संभालने के लिए डीडीआर5 रैम
Pavilion Aero 13 Notebook की डिजाइन
- मात्र 970 ग्राम वजन के साथ कहीं भी लाना ले जाना आसान
- तीन रंगों में उपलब्ध – पेल रोज़ गोल्ड, वार्म गोल्ड और नैचुरल सिल्वर
Pavilion Aero 13 Notebook की कीमत एवं उपलब्धता
- Ryzen 5 के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
- Ryzen 7 और 1 टीबी एसएसडी के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 को 82,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
02:23 PM IST