अप्रैल का महीना शुरू हो गया है, Elon Musk ने फिर भी नहीं हटाया Blue Tick- जानिए इसके पीछे की वजह
Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने हाल ही अनाउंस किया था कि जिन लोगों का अकाउंट पुराने प्रोसेस के साथ वेरिफाइड है, उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जानिए क्या है माजरा.
Twitter Blue Tick: ट्विटर (Twitter) पर इन दिनों ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन 10 फरवरी को एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया था कि जिन लोगों का अकाउंट पुराने प्रोसेस के साथ वेरिफाइड हुआ था उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा. ये रूल 1 अप्रैल से लागू होना था. लेकिन अभी भी कुछ लोगों के अकाउंट में ब्लू टिक नजर आ रहा है. अगर आप भी ब्लू टिक का फायदा उठा रहे हैं और मन में डर है कहीं आपका ब्लू टिक न हट जाए, तो घबराए नहीं. अप्रैल का महीना शुरू भी हो गया है, फिर भी ट्विटर ने ब्लू टिक नहीं छीना है.जानिए क्या है इसके पीछे की वजह.
यहां जानिए क्या है माजरा
इस वक्त हर किसी के मन में ये सवाल है कि अभी तक ब्लू टिक क्यों नहीं हटा. बता दें एलन मस्क ने हाल ही अनाउंस किया था कि जिन लोगों का अकाउंट पुराने प्रोसेस के साथ वेरिफाइड है, उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अभी तक ब्लू टिक नजर आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है माजरा.
क्या अप्रैल फूल बना रहे थे एलन मस्क?
एलन मस्क लोगों को अप्रैल फूल (April Fool) बना रहे हैं या नहीं ऐसा कुछ क्लीयर नहीं है. दरअसल एलन मस्क ने 10 फरवरी को जो ट्वीट किया था, उसे उन्होंने डिलीट कर दिया था. उस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि लीगेसी ब्लू चेक्स को जल्द ही रिमूव कर दिया जाएगा. जिनके पास Legacy Blue Check है, वो जल्द ही हट जाएंगे.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
एक ट्विटर यूजर ने Meme के जरिए एलन मस्क से कहा था कि The New York Times ट्विटर के ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देगा. इस पर पलट कर एलन मस्क ने कहा कि ठीक है उसे ब्लू टिक खोना पड़ेगा. और ठीक ऐसा ही हुआ, The New York Times को अपना ब्लू टिक खोना पड़ा.
New York Times says It Won’t Pay For Twitter Verification 🤣 pic.twitter.com/eLDE21lBzB
— DogeDesigner (@cb_doge) April 2, 2023
The real tragedy of @NYTimes is that their propaganda isn’t even interesting
— Elon Musk (@elonmusk) April 2, 2023
इन मीडिया हाउस ने अभी तक नहीं किया सब्सक्राइब
The New York Times एक मात्र ऐसा मीडिया हाउस नहीं है, जिसने ब्लू टिक के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया हो. ऐसे कई मीडिया हाउस हैं, जैसे कि The Washington Post और the Los Angeles Times इन लोगों ने भी अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है.
क्या है इसके पीछे की वजह
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के पास एक बार में अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक (Legacy Blue Tick) हटाने के लिए बैंकएंड तकनीक नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वेरिफिकेशन प्रोसेस को हटाने के लिए एक टीमवर्क की जरूरत पड़ेगी. ये बड़े पैमाने पर होने वाली मैन्युअल प्रक्रिया है.
भारत में क्या है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया
नए नियमों के अनुसार, साल 2023 से एलन मस्क ने लागू कर दिया है कि जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू के लिए सब्सक्राइबशन लिया है, केवल उन लोगों के चेक मार्क्स रहेंगे, वरना हट जाएंगे. फिलहाल ये जानकारी नहीं आई है कि ये बदलाव कब ले लागू होंगे.
कितने देने होंगे पैसे?
भारत में लॉन्च हुए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान के मुताबिक, जो लोग पैसे देंगे, उन्हीं को ब्लू टिक मिल सकेगा. बता दें iPhone और Android यूजर्स के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मथंली 900 रुपए देने होंगे. वहीं वेब यूजर्स को मंथली 650 और सालाना 6,800 रुपए देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:54 PM IST