DoT ने बुलाई मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों की बैठक, टेलीकॉम सेक्टर में सुधारों पर होगा महामंथन
Telecom Sector: DoT बैठक में जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट में तेजी के लिए कहेगा. 5G नेटवर्क की सुरक्षा के लिए भी स्टैंडर्ड जारी करने की तैयारी है. 27 फरवरी को नेटवर्क फंक्शन वर्चुअलाइजेशन पर बैठक होगी.
Telecom Sector: दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने टेलीकॉम सेक्टर सुधारों पर महामंथन के लिए मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की बैठक बुलाई है. DoT बैठक में जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट में तेजी के लिए कहेगा. 5G नेटवर्क की सुरक्षा के लिए भी स्टैंडर्ड जारी करने की तैयारी है. 27 फरवरी को नेटवर्क फंक्शन वर्चुअलाइजेशन (Network Function Virtualisation) पर बैठक होगी.
2023 का रोडमैप तैयार करेगा TRAI
टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) 2023 का रोडमैप तैयार करेगा. 15 फरवरी को टेलीकॉम कंपनियों के CEO के साथ बैठक होगी. बैठक में सेक्टर से जुड़े मुद्दों और उनके हल पर चर्चा होगी. कंपनियां Level Playing Field के लिए व्हाट्सएप (Whatsapp), टेलीग्राम (Telegram) जैसे ऐप्स के लिए रेगुलेशन की मांग दोहराएंगी. टेलीकॉम कंपनियां सेटेलाइट स्पेक्ट्रम (Sattelite Spectrum) पर स्पष्टता चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹25 लाख का मुनाफा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
16 फवरी को ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों के CEOs से मुलाकात होगी. ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां नए टैरिफ ऑर्डर पर अपना पक्ष रखेंगी. इंटरकनेक्शन एग्रीमेंट को लेकर भी चर्चा होगी. 17 फरवरी को TRAI ने क्वालिटी ऑफ सर्विस (QoS) पर टेलीकॉम कंपनियों को बुलाया. 5G सर्विस, कॉल ड्रॉप, Pesky कॉल को लेकर जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें- डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:22 PM IST