Apple यूजर्स के लिए तगड़ी डील, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा हैवी Discount, सिर्फ ₹2000 में उठाओ ₹5 हजार की एसेसरीज
Amazon Deal: ई-कॉमर्स साइट अमेजन आपको Apple के प्रोडक्ट्स की एक्सेसरीज को सस्ते में खरीदना का मौका दे रही हैं. इन एक्सेसरीज की कीमत अमेजन पर 5,000 है, लेकिन कंपनी इस पर काफी अच्छी छूट दे रही है.
Amazon Deal: ग्लोबली और इंडिया में देखा जाएगा तो Apple के फैंस की कमी नहीं है. हर जगह Apple के प्रोडक्ट्स के लोग फैन हैं. चाहें बात iPhone, Mac, Airpods की या फिर उनकी Accessories की. हालांकि डिवाइस जितनी महंगी हैं, उस हिसाब से प्रोडक्ट्स भी हैं. लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन आपको Apple के प्रोडक्ट्स की एक्सेसरीज को सस्ते में खरीदना का मौका दे रही हैं. इन एक्सेसरीज की कीमत अमेजन पर 5,000 है, लेकिन कंपनी इस पर काफी अच्छी छूट दे रही है. जानिए किस पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट.
1. ESR iPad Pencil (2 Generation)
Amazon पर ये iPad Pencil 4,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है. लेकिन कंपनी इस पर 47% तक की छूट दे रही है. डिस्काउंट के बाद आप इस प्रोडक्ट को 2,659 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ यूजर्स को Magnetic Wireless चार्जिंग, iPad के लिए Stylus Pen, Digital Pencil Pro, Tilt Sensitivity, iPad Pro के लिए Palm Rejection 12.9/11, iPad Air 5/4, iPad Mini-6. इसका कलर ग्रे है, जिस पर Citibank के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
2. ESR for AirPods Pro 2 Case
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Amazon पर ये AirPods Pro 2 Case 1,799 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन कंपनी इस पर 26% तक की छूट दे रही है. डिस्काउंट के बाद आप इस प्रोडक्ट को 1,329 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ यूजर्स को MagSafe, Magnetic Ready, TPU, Earbuds, जिसमें चार्जिंग नहीं है. AirPods Pro 1st/2nd Generation Cover(2023/2022/2019). इसका कलर व्हाइट है, जिस पर Citibank के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
3. ESR Magnetic Wallet (HaloLock)
Amazon पर ये ESR Magnetic Wallet 2,599 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन कंपनी इस पर 42% तक की छूट दे रही है. डिस्काउंट के बाद आप इस प्रोडक्ट को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ यूजर्स को MagSafe Wallet, Secure-Grip Finger Loop के साथ iPhone Wallet, 3-Card Holder, Vegan Leather मिलेगा. AirPods Pro 1st/2nd Generation का कलर ब्लैक है, जिस पर Citibank के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक की छूट मिल रही है.
4. ESR for iPad Air 5th Generation Cover (2022)
Amazon पर ये iPad Air 5th Generation Cover (2022) 2,599 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन कंपनी इस पर 42% तक की छूट दे रही है. डिस्काउंट के बाद आप इस प्रोडक्ट को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ यूजर्स को Pencil Holder, Soft Flexible Case, Rebound Series Case मिलेगा. इसे आप ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं, जिस पर Citibank के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
5. ESR for iPhone 15 Pro Max Camera Lens Protectors
Amazon पर ये iPad Air 5th Generation Cover (2022) 1,599 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन कंपनी इस पर 35% तक की छूट दे रही है. डिस्काउंट के बाद आप इस प्रोडक्ट को 1,044 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ यूजर्स को Armorite Individual Lens Protectors, Aluminum Edging के साथ Scratch-Resistant Ultra-thin Tempered Glass, Armorite Series मिलेगी. इसे आप ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं, जिस पर Citibank के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक की छूट मिल रही है.
06:03 PM IST