BSNL के 7 बेस्ट प्लांस, देते हैं 300 Mbps स्पीड के अलावा कई बेनेफिट्स- जानिए आपके लिए कौन-सा है फिट
BSNL 7 best broadband Plans: अगर आप अच्छे इंटरनेट की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बीएसएनएल के बेस्ट 7 फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में कोई एक चुन लेना चाहिए. ये प्लांस 300 Mbps स्पीड ऑफर करते हैं.
BSNL 7 best broadband Plans: बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Best Fibre Broadband Plan) पेश करता है. इनमें 7 ब्रॉडबैंड शामिल हैं, जिसमें यूजर्स को अलग-अलग स्पीड के साथ कई अलग बेनेफिट्स मिलते हैं. Bharat Fibre Broadband के साथ आप 30 Mbps, 60 Mbps, 100 Mbps, 150 Mbps और 200 Mbps से लेकर 300 Mbps तक स्पीड वाले प्लांस सब्सक्राइब कर सकते हैं. लेकिन इस ब्रॉड्बैंड सर्विस के पास कुल 7 ऐसे प्लांस हैं, जो 300 Mbps स्पीड ऑफर करते हैं. इन प्लांस की सर्विस देख ग्राहक भी काफी कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं कि कौन-सा प्लान उनके लिए बेस्ट है. आइए जानते हैं इन प्लांस की कीमत और बेनेफिट के बारे में.
BSNL Bharat Fibre Broadband 300 Mbps Plans
- Fibre Ultra: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 4000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 4 Mbps तक सीमित हो जाती है. पैक की कीमत 1,499 रुपए है.
- Fibre Silver: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 4500GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 25 Mbps तक सीमित हो जाती है. पैक की कीमत 1,999 रुपए है.
- Fibre Silver Plus: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 5000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 30 Mbps तक सीमित हो जाती है. पैक की कीमत 2,499 रुपए है.
- Fibre Ruby: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 6500GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 40 Mbps तक सीमित हो जाती है. पैक की कीमत 4,499 रुपए है.
- Fibre Golden: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 8000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 50 Mbps तक सीमित हो जाती है. पैक की कीमत 5,999 रुपए है.
- Fibre Diamond: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 12000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 60 Mbps तक सीमित हो जाती है. पैक की कीमत 9,999 रुपए है.
- Fibre Platinum: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 2100GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 70 Mbps तक सीमित हो जाती है. पैक की कीमत 16,999 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कौन-सा पैक है आपके लिए बेहतर?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
BSNL Bharat Fibre Broadband के सभी 300 Mbps प्लांस में से होम यूजर्स के लिए Fibre Ultra, Fibre Silver और Fibre Silver Plus पैक्स बेहतर हैं. इन पैक्स के साथ आपको 1,499 रुपए, 1,999 रुपए और 2,499 रुपए में 4000GB, 4500GB और 5000GB डेटा मिलता है. इसके ऊपर वाले पैक्स की कीमत बहुत ज्यादा है और किसी के साथ Airtel या Jio ब्रॉड्बैंड की तरह फ्री OTT सर्विस नहीं मिलती है. Fibre Ruby से Fibre Platinum तक के प्लांस ऑफिस की हाई डेटा डिमांड के लिए ठीक रहेंगे. मुश्किल है कि इतना ज्यादा डेटा आपको घर के कनेक्शन पर खर्च करना पड़े.
03:21 PM IST