BSNL के आगे फीका पड़ा Jio का जादू! 1 महीने में रिलायंस ने खो दिए 79 लाख सब्सक्राइबर्स
TRAI Subscribers Data: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने बताया कि सितंबर के महीने में इन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को खो दिया है. इसमें Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 79 लाख यूजर्स को गंवाया है.
TRAI Subscribers Data: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने टेलीकॉम सेक्टर में अपनी दमदार वापसी से रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को तगड़ी चुनौती दे रखी है. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने बताया कि सितंबर के महीने में इन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को खो दिया है. इसमें Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 79 लाख यूजर्स को गंवाया है. वहीं, इससे उलट सितंबर में BSNL ने करीब 8.5 लाख मोबाइल यूजर्स को जोड़ा है. TRAI ने अपनी मंथली रिपोर्ट में ये बताया है.
जियो के 79 लाख यूजर्स हुए कम
Reliance Jio ने पिछले महीने (अगस्त) की तुलना में सितंबर में 79.69 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए, भारती एयरटेल ने 14.34 लाख ग्राहक और वोडाफोन आइडिया ने 15.53 लाख ग्राहक खोये. BSNL के वायरलेस ग्राहकों की संख्या सितंबर में मासिक आधार पर 8.49 लाख बढ़ गई.
कहां कितने घटे यूजर्स
सितंबर में रिलायंस जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या 46.37 करोड़, भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 38.34 करोड़ तो वोडाफोन आइडिया के वायरलेस ग्राहकों की संख्या 21.24 करोड़ दर्ज की गई. इस दौरान बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 9.18 करोड़ हो गई. इससे पहले जुलाई में तीनों निजी कंपनियों ने मोबाइल दरों में 10-27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी.
BSNL ने किया टैरिफ बढ़ाने से इंकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएसएनएल ने अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों के नक्शेकदम पर चलने से परहेज किया. इसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रॉबर्ट रवि ने हाल ही में निकट भविष्य में शुल्क में वृद्धि से इनकार किया. रवि ने अक्टूबर में संवाददाताओं से कहा कि हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हम निकट भविष्य में अपने शुल्क (टैरिफ) में वृद्धि नहीं करने जा रहे हैं.
बीएसएनएल ने किए बड़े ऐलान
दरअसल, बीएसएनएल सक्रिय रूप से ग्राहकों को लुभाने और बाजार हिस्सेदारी वापस पाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने हाल ही में ‘स्पैम ब्लॉकर्स’ से लेकर स्वचालित सिम ‘कियोस्क’ और ‘डायरेक्ट-टू-डिवाइस’ सेवाओं तक कई नई पेशकश और पहल शुरू की हैं. ट्राई के ग्राहक आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा को छोड़कर बाकी सभी सर्विस क्षेत्रों में सितंबर, 2024 के दौरान वायरलेस ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई.
ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या घटी
TRAI ने कहा, "अगस्त, 2024 में 1,219 संचालकों की तुलना में सितंबर, 2024 में 1,167 संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार, कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अगस्त, 2024 के अंत में 94.92 करोड़ से घटकर सितंबर, 2024 के अंत में 94.44 करोड़ रह गई. इसमें मासिक गिरावट दर 0.51 प्रतिशत रही."
सितंबर, 2024 के अंत में जियो 47.7 करोड़ ग्राहकों की संख्या के साथ ब्रॉडबैंड ग्राहकों (वायर्ड और वायरलेस) की सूची में सबसे ऊपर थी. उसके बाद भारती एयरटेल (28.5 करोड़) और वोडाफोन इंडिया (12.6 करोड़) का स्थान था. बीएसएनएल 3.7 करोड़ ग्राहकों की संख्या के साथ उस सूची में चौथे स्थान पर थी.
सितंबर, 2024 के अंत तक भारत के कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 115.37 करोड़ रह गई, जिससे मासिक गिरावट दर 0.87 प्रतिशत दर्ज की गई. शहरी और ग्रामीण वायरलेस ग्राहकों की मासिक गिरावट दर क्रमशः 0.80 प्रतिशत और 0.95 प्रतिशत रही.
04:38 PM IST