कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिल सकता है ₹867.54 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Order News: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि G R Infraprojects बीएसएनएल (BSNL) की भारत नेट फेज़ 3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट में एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरी है.
G R Infraprojects Order: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (G R Infraprojects) को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि G R Infraprojects बीएसएनएल (BSNL) की भारत नेट फेज़ 3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट में एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरी है. इस प्रोजेक्ट का कॉस्ट 867.54 करोड़ रुपये है. शेयर शुक्रवार (8 नवंबर) को 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1589.25 रुपये पर बंद हुआ.
G R Infraprojects Order: L1 बिडर
एक्सचेंज फाइलिंग में G R Infraprojects ने कहा, हमारी कंपनी बीएसएनएल की भारत नेट फेज़ 3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट में L1 बोलीदाता के रूप में उभरी है. दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा जारी निविदा के लिए 9 नवंबर 2024 को पैकेज-16 बोली खुलेगी. इस प्रोजेक्ट को 3 वर्ष में पूरा किया जाना है और O&M 7 वर्ष के लिए है.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में Miniratna PSU ने दिया तोहफा, 40% डिविडेंड का ऐलान, Q2 मुनाफा 12% घटा
G R Infraprojects Q2 Results: मुनाफा घटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनफा 11% घटकर 193.28 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि आय 25.95% गिरकर 1,394.33 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 24.41% घटकर 353.03 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:12 PM IST