365 नहीं...425 दिनों की वैलिडिटी वाला Broadband Plan लेकर आया BSNL, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा
BSNL 425 days broadband plan: अगर आप BSNL यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी 425 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया ब्राडबैंड प्लान लेकर आई है. लेकिन इन प्लांस का फायदा यूजर्स 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं.
BSNL 425 days broadband plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 425 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया ब्राडबैंड प्लान (Broadband Plan) पेश किया है. बता दें फिलहाल ऐसी कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं है जो यूजर्स को 365 दिनों से का प्लान दे रही है. कंपनी ने अपने इस प्लान का टाइम पीरियड 365 से 60 दिनों के आगे बढ़ा दिया है. हालांकि ये एक प्रमोशनल प्लान (Promotional Plan) है, जिसका फायदा यूजर्स 31 दिसंबर 2021 तक की उठा सकते हैं. BSNL इसके अलावा भी एक साल की वैलिडिटी वाले कई प्लान ऑफर करता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल.
1999 रुपये वाला प्लान
अगले प्लान की कीमत 1999 रुपये है और 100GB अतिरिक्त डेटा के साथ 500GB नियमित डेटा प्रदान करती है जिसके बाद गति 80 Kbps तक कम हो जाती है. यह बिना किसी FUP लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर सही मायने में अनलिमिटेड वॉयस कॉल देता है. ये प्लान किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ मुफ्त पीआरबीटी के साथ असीमित गीत परिवर्तन विकल्प और 365 दिनों के लिए लोकधुन कंटेंट तक पहुंच प्रदान करता है. यह 365 दिनों के लिए इरोस नाउ मनोरंजन सेवा का भी उपयोग करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1499 रुपये वाला प्लान
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के मामले में BSNL का यह प्लान वाकई शानदार है. उनके पास 1499 रुपये वाला भी सालाना प्लान है, जो 365 दिन तक 24GB डेटा, मुफ्त वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन देता है. यह प्लान उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट का इस्तेमाल कम करते हैं और कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
1498 रुपये वाला डेटा प्लान
BSNL के पास 1498 रुपये का प्रीपेड एनुअल डेटा वाउचर (Prepaid Annual Data Voucher) है. डेटा वाउचर रोजाना 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड स्पीड (Unlimited Speed) प्रदान करता है जिसके बाद गति 40 KBPS तक कम हो जाती है. यह प्लान खास तौर पर वर्क फ्रॉम होम वालों के लिए है.
07:13 PM IST