एक अंगूठी रखेगी आपकी सेहत का ख्याल, boAt लाया Smart Ring- कीमत जान रह जाएंगे दंग
boAt Smart Ring Price and Availability in India: बोट की ये स्मार्ट रिंग आपकी सेहत का तो ख्याल रखेगी ही. साथ ही इसको इस्तेमाल करके यूजर्स म्यूजिक चला और रोक सकते हैं, ट्रैक बदल सकते हैं.
boAt Smart Ring Price and Availability in India: अंगूठी पहनने का शौक रखते हैं और सेहत का भी ख्याल रखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेस्ट डिवाइस लाएं हैं. इस डिवाइस को कैरी करने पर दोनों ही काम हो जाएंगा. यहां हम बात कर रहे हैं boAt की नई Smart Ring के बारे में, जिसे 26 अगस्त को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी अवलेबिलिटी आज से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू हो गई है. आइए जानते हैं सिरेमिक डिज़ाइन के साथ आने वाली इस स्मार्ट रिंग के बारे में, जो आपकी डेली एक्टिविटी पर कड़ी नजर रखेगी.
boAt Smart Ring की कीमत (Price)
कंपनी ने इस स्मार्ट रिंग की कीमत 8,999 रुपए तय की है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और Flipkart पर 28 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
अलग-अलग साइज में अवलेबल है boAt Smart Ring (Size)
ये स्मार्ट रिंग 17.40 मिमी, 19.15 मिमी और 20.85 मिमी के व्यास के साथ तीन साइज 7, 9 और 11 में आएगी.
क्या है इस स्मार्ट रिंग में ऐसा खास?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Boat Smart Ring कई खास फीचर्स से लैस है. इसमें कई हेल्थ फीचर्स हैं. ये प्रीमियम सिरेमिक और मेटल डिजाइन के साथ आती है, जिसमें टच कंट्रोल का भी सपोर्ट है.
म्यूजिक चलाने से लेकर बदल सकते हैं ट्रैक
स्मार्ट रिंग में स्वाइप नेविगेशन फीचर है और यह सॉफ्ट टच कंट्रोल के साथ आती है. कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्ट रिंग का इस्तेमाल करके यूजर्स म्यूजिक चला और रोक सकते हैं, ट्रैक बदल सकते हैं.
Boat Smart Ring की खूबियां
इतना ही नहीं...इस रिंग के जरिए यूजर्स इमेज क्लिक कर सकते हैं और ऐपलीकेशन तक नेविगेट कर सकते हैं. बोट स्मार्ट रिंग को आप boAt Ring App से ऑपरेट कर सकते हैं. साथ ही ये वॉच यूजर्स की हेल्थ का पल-पल अपडेट देती रहेगी.
बोट स्मार्ट रिंग हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और बॉडी के टेंपरेचर मॉनिटर से लैस है. इसकी मदद से नींद को भी ट्रैक किया जा सकता है और इसमें मेंसुरेशन साईकिल ट्रैकिंग फीचर भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:50 PM IST