Airtel लेकर आया 3 जबरदस्त प्लान, Unlimited कॉलिंग-डाटा- Disney+ Hotstar से लेकर मिलेंगी कई मेंबरशिप
Bharti Airtel introduces 3 New Prepaid Mobile Plans: एयरटेल ने अपने सस्ते से लेकर महंगे प्लान को पेश कर दिया है. इस प्रीपेड प्लान पर कंपनी कस्टमर्स को कई सारे एंटरटेनमेंट के ऑफर्स दे रही है.
Bharti Airtel introduces 3 New Prepaid Mobile Plans: इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों के बीच कस्टमर्स को अट्रेक्ट करने का तगड़ा कॉम्पीटीशन चल रहा है. ऐसे में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) इसमें पीछे हो ऐसा हो ही नहीं सकता. एयरटेल ने अपने नए 3 प्रीपेड मोबाइल प्लांस (New Prepaid Mobile Plans) पेश किए हैं. इन प्लांस के साथ कंपनी कस्टमर्स को ढ़ेर सारे ऑफर्स दे रही है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS के साथ Disney+ Hotstar, अकेडिमी कोर्सेस जैसे कई ऑफर मिल रहे हैं. आइए जानते हैं Airtel के इन 3 प्लांस के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.
ये हैं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 3 नए प्लान
Airtel का 499 रुपए वाला प्लान
कॉलिंग- 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited) सुविधा
डाटा- रोजाना 28 दिनों के लिए 3GB डाटा (Data)
एसएमएस- 28 दिनों के लिए रोज मिलेंगे 100 SMS फ्री
Airtel का 699 रुपए वाला प्लान
कॉलिंग- 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited) सुविधा
डाटा- रोजाना 28 दिनों के लिए 2GB डाटा (Data)
एसएमएस- 28 दिनों के लिए रोज मिलेंगे 100 SMS फ्री
Airtel का 2798 रुपए वाला प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कॉलिंग- 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited) सुविधा
डाटा- रोजाना 28 दिनों के लिए 2GB डाटा (Data)
एसएमएस- 28 दिनों के लिए रोज मिलेंगे 100 SMS फ्री
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एयरटेल के Entertainent ऑफर्स
एयरटेल अपने सभी प्लांस के साथ 1 साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. इसके अलावा कंपनी कस्टमर्स को 24*7 की उपलब्धता के साथ अपोलो हॉस्पीटल (Apollo hospital membership) की 3 महीने की मेंबरशिप दे रही है. वहीं Shaw Academy की मेंबरशिप लेने पर लोगों को इस रिचार्स में फ्री में कोर्स का फायदा उठाने का मौका मिल रहा है.
एयरटेल का Cheapest Plan
बता दें हाल ही में एयरटेल ने अपना किफायती प्लान (new affordable 4G data recharge plan) भी पेश किया था. ये प्लान 119 रुपए का था, जिसमें कंपनी कस्टमर्स को 15GB डाटा ऑफर. साथ ही इसके प्रीपेड प्लान (prepaid plan) की वैलिडिटी यूजर्स के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान (unlimited prepaid plan) के जैसी ही रहेगी. इसमें 30 दिनों के लिए Xstream Mobile Pack का फायदा मिलना भी शुरू हो गया है.
02:09 PM IST