क्या iPhone यूजर्स टाइम से नहीं उठ पा रहे हैं? कई लोगों की है Alarm न बजने की शिकायत- Apple ने बताई वजह
iPhone alarm not making sound or vibrating: एक रिपोर्ट में सामने आया कि Apple ने इस प्रॉबल्म को स्वीकार किया कि iPhone का अलार्म कोई भी साउंड नहीं दे रहा है. कंपनी ने कहा कि वो इसे जल्द से जल्द फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं. तब आप आप फोन में ये सेटिंग कर लें.
iPhone alarm not making sound or vibrating: सुबह उठने के लिए सबसे पहले दिमाग में आता है पहले Alarm सेट कर लेते हैं. यहीं आदत लगभग सभी की होती है. पिछले कुछ दिनों से मैं भी रोजाना रात को Alarm सेट करके सोती हूं. लेकिन अगली सुबह वो अलार्म बजता ही नहीं है. इस वजह से मैं रोजाना ऑफिस के लिए लेट हो जाती हूं. मुझे लगा कहीं मेरी गलती तो नहीं...लेकिन ये प्रॉब्लम सभी को फेस करनी पड़ रही है. अधिकतर लोग रात में अलार्म लगाकर सोते हैं लेकिन वो अगली सुबह रिंग ही नहीं करता. इसको लेकर कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जहां लोगों ने जमकर Apple से शिकायत की. इस पर Apple ने भी जवाब दिया.
Apple कर रहा है Fix
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और Reddit पर कई लोगों ने इससे जुड़ी समस्या शेयर की, जहां लोगों ने बताया कि उनके Alarm नहीं बज रहे हैं. एक रिपोर्ट में सामने आया कि Apple ने इस प्रॉबल्म को स्वीकार किया कि iPhone का अलार्म कोई भी साउंड नहीं दे रहा है. कंपनी ने कहा कि वो इसे जल्द से जल्द फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं.
इन सेटिंग्स में कर लें बदलाव
अगर आप भी यही समस्या झेल रहे हैं तो उसके लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, वहां देखें Ringtone और Volume Slider अलर्ट्स Sounds और Haptics में मैक्सीमम है या नहीं. आपके फोन का रिंगर ऑन या ऑफ उससे आपके Alarm पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन आपकी वॉल्यूम की सेटिंग्स ठीक होनी चाहिए. अगर आपका Ringer की कम वॉल्यूम पर सेट है, तो आपका Alarm तेज आवाज में नहीं बज पाएगा. एप्पल की वेबसाइट के मुताबिक, Alarm ने आपके रिंगर की वॉल्यूम को मैच करता है. अगर आपको Alarm का वॉल्यूम सहीं नहीं है, आप इसे Volume Up और Down बटन से सेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप सेटिंग्स में जाकर Sounds में वॉल्यूम को सेट कर सकते हैं.
क्या Volume की सेटिंग नहीं की आपने?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर सेटिंग्स में "Change with Buttons" ऑप्शन एक्टीवेटेड है, तो आपके अलार्म की वॉल्यूम कम हो सकती है. इसकी वजह से फीचर में कोई बदलाव हो सकता है. बता दें, Apple जब तक ये प्रॉब्लम फिक्स नहीं कर देता, तब तक यूजर्स को सेटिंग्स में बदलाव करके देख लेना चाहिए उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
- Attention Aware Features के टॉगल पर क्लिक करें
- वहां Face ID और Passcode का ऑप्शन दिखेगा
- उसे ऑन ऑफ करके देख लें.
05:15 PM IST