वॉर्निंग! YouTube पर अगर कमेंट्स सेक्शन में करते हैं अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल, तो ये मिलेगी सज़ा
YouTube Alert: YouTube ने नया फीचर जारी किया है, जिससे न केवल अपशब्द से भरे कमेंट्स की पहचान कर उसे प्लेटफॉर्म से रिमूव करेगा, बल्कि कमेंट करने वाले अकाउंट को वॉर्निंग जारी करेगा.
YouTube Alert: यूट्यूब (YouTube) पर अगर कोई वीडियो पसंद नहीं आती है, तो उसे नापसंद करते हुए व्यूअर्स उसके खिलाफ कमेंट सेक्शन में ट्रोलिंग करना शुरू कर देते हैं. वहीं वीडियो से हटकर कई बार तो लोग लाइव चैट के दौरान भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के कमेंट सेक्शन में स्पैम कमेंट्स और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. कई बार लोग यूट्यूबर्स के लिए कमेंट्स में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर देते हैं. ऐसे ही स्पैम कमेंट्स और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ यूट्यूब ने सख्त कदम उठाया है. YouTube ने नया फीचर जारी किया है, जिससे न केवल अपशब्द से भरे कमेंट्स की पहचान कर उसे प्लेटफॉर्म से रिमूव करेगा, बल्कि कमेंट करने वाले अकाउंट को वॉर्निंग जारी करेगा. आइए जानते हैं कैसे.
ऐसे लोगों को YouTube करेगा ब्लॉक
कमेंट सेक्शन में अपमानजनक और अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों से निपटने के लिए YouTube ने “Comment removal warnings” फीचर पेश किया है. इस फीचर के तहत उन सभी कमेंट्स को रिमूव कर दिया जाएगा, जो प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रहे थे. साथ ही उन यूजर्स को वॉर्निंग भी जारी की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
YouTube के ऑफिशिल सपोर्ट पेज के मुताबिक, यूट्यूब ने स्पैम कमेंट्स की पहचान करने और उन्हें रिमूव करने के लिए अपने Automated Detection सिस्टम को पहले से बेहतर बनाया है. कमेंट सेक्शन में स्पैम डिटेक्शन को बेहतर बनाने के साथ-साथ कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने साल 2022 के फर्स्ट हाफ में 1.1 बिलियन स्पैम कमेंट्स को रिमूव किया है.
वॉर्निंग के बाद भी यदि कोई कमेंट्स में अपशब्दों का इस्तेमाल करना जारी रखता है, तो उसके अकाउंट से कमेंट करने की क्षमता 24 घंटे के लिए बैन कर दी जाएगी. आपको बता दें, यह वॉर्निंग और “Comment removal warnings” फीचर अभी केवल अंग्रेजी भाषा पर ही उपलब्ध होगी, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में अन्य भाषाएं भी इस वॉर्निंग का हिस्सा बन जाएंगी.
17 लाख भारतीय वीडियो हुईं ब्लॉक
पिछले महीने यूट्यूब की तीसरी तिमाही की इंफोर्समेंट रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें जानकारी मिली थी कि यूट्यूब ने ग्लोबली 56 लाख वीडियोज को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, जिनमें 17 लाख वीडियो भारतीय क्रिएटर्स की थी. कंपनी का कहना था कि इन सभी वीडियो ने यूट्यूब की गाइडलाइन का उल्लघंन किया है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म से कमेंट्स को भी डिलीट किया गया है.
10:26 AM IST