WhatsApp में चैटिंग होगी और भी मजेदार, किसी भी इमेज को दें सकेंगे अब स्टिकर का अवतार, जानें कैसे
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर आ रहा है, जिसमें वो किसी भी इमेज को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की सहायता से स्टिकर में बदल सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp New Features: इंस्टेंट चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेटा लाता रहता है, जिससे कि वो लोगों को शानदार चैटिंग एक्सपीरिएंस दे सके. ऐसे ही WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार अपडेट लेकर आ रहा है. इस फीचर से जरिए iOS यूजर्स एक स्टिकर मेकर टूल के जरिए इमेज को स्टिकर में बदल सकेंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स को स्टिकर बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन की जरूरत नहीं होगी.
इमेज को स्टिकर में कन्वर्ट करेगा टूल
रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp कथित तौर पर इस स्टिकर मेकर टूल को iOS पर रोल आउट कर रहा है. इस टूल में इमेज से सब्जेक्ट को एक्सट्रेक्ट करने के बाद यूजर्स को इमेज से अपना कस्टम स्टिकर बनाने के लिए इसे चैट में पोस्ट करना होगा. अगर आपके WhatsApp में यह फीचर उपलब्ध है, तो यह किसी इमेज को तुरंत स्टिकर में कन्वर्ट कर देगा, जिसे यूजर्स अपने स्टिकर कलेक्शन में ऐड कर सकते हैं.
आसानी से बनेगा स्टिकर
यह टूल पिछले कुछ दिनों में कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध था, हालांकि, अब इसे iOS 16 पर सभी के लिए रोल आउट किया जा रहा है. यूजर्स को अब अपने स्टिकर बनाने और इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग एप्लिकेशन या टूल्स के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
रिपोर्ट में कहा गया है, "इससे निश्चित रूप से समय की बचत होती है और कस्टम स्टिकर बनाने और उपयोग करने की प्रक्रिया तेज हो जाती है."
इस बीच, इस महीने की शुरुआत में, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने पर्सनलाइज्ड अवतार बनाने की क्षमता की घोषणा के बाद, Android और iOS के लिए अपने अवतार स्टिकर पैक में कुछ नए स्टिकर जोड़े थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:55 PM IST