WhatsApp में सीधे ChatGPT से करें बात, फोन में सेव कर लें ये नंबर, जानिए पूरी प्रोसेस
WhatsApp, Chat GPT: वॉट्सऐप पर अब आप चैट जीपीटी से चैट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक नंबर सेव करना होगा. Open AI ने
एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है. जानिए कैसे करेगा ये काम.
WhatsApp, Chat GPT: Open AI का चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है. अब कंपनी ने अपने इस चैट बॉट का विस्तार किया है. इसी कड़ी में अब आप अपने वॉट्सऐप या फिर कॉल करके चैट जीपीटी को एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको या फिर एक नया नंबर डायल करना होगा या फिर वॉट्सऐप पर मैसेज करना होगा. हालांकि, कॉल के जरिए चैट जीपीटी का एक्सेस केवल अमेरिका में 15 मिनट के लिए ही मिलेगा.
WhatsApp, Chat GPT: इस नंबर को कर लें अपने फोन पर सेव
WhatsApp पर चैट जीपीटी का एक्सेस उन सभी जगह पर मिलेगा, जहां चैट जीपीटी की सेवा पहले से ही मौजूद है. वहीं, अमेरिकन यूजर्स 15 मिनट के लिए चैट जीपीटी से वॉइस मेल पर बात कर सकते हैं. फिलहाल ये एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है, जिसकी लिमिट को आगे बढ़ाया जा सकता है. अमेरिका में चैट जीपीटी से बात करने के लिए 1-800-242-8478 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही इस नंबर को सेव कर आप वॉट्सऐप पर चैट जीपीटी को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा लैंडलाइन से भी कॉल कर इसे एक्सेस कर सकते हैं.
WhatsApp, Chat GPT: वॉट्सऐप पर नहीं मिलेगी ये सुविधा
Open AI के मुताबिक अभी वॉट्सऐप पर आप सिर्फ लिखकर बातें कर सकते हैं. ChatGPT की कुछ खास सुविधाएं, जैसे कि ChatGPT से सर्च करना, फोटो के साथ चैट करना, और आपके हिसाब से सेटिंग बदलना (जैसे कि कस्टम निर्देश और मेमोरी), ये सब अभी वॉट्सऐप पर उपलब्ध नहीं हैं. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको ChatGPT अकाउंट में लॉगिन करना होगा, जो अभी वॉट्सऐप पर मुमकिन नहीं है.
WhatsApp, Chat GPT: ऐसे करें असली और नकली चैट जीपीटी की पहचान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप ChatGPT को वॉट्सऐप ग्रुप चैट में भी नहीं जोड़ सकते हैं. अगर आप ChatGPT से सर्च करना चाहते हैं, फोटो या फाइल भेजना चाहते हैं, या फिर अपनी सेटिंग बदलना चाहते हैं, तो आपको चैट जीपीटी की iOS या Android ऐप या फिर chatgpt.com पर जाकर ChatGPT अकाउंट बनाना होगा या फिर अपने मौजूदा अकाउंट में लॉग इन करना होगा. इसके अलावा वॉट्सएप पर ChatGPT से ही बात कर रहे हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए आप चैट में फोन नंबर (1-800-242-8478) और WhatsApp का वेरिफाइड बैज (ग्रीन टिक) देख सकते हैं.
03:24 PM IST