Twitter का View Counts Feature हुआ रोल आउट, पता चलेगा कितनी बार देखा गया ट्वीट
Twitter View Counts Feature: अब आप आसानी से अपने ट्वीट के View देख पाएंगे. यूजर्स के लिए नया फीचर्स रोल आउट हुआ है. इसकी मदद से आप जान पाएंगे कि आपके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है.
Twitter का View Counts Feature हुआ रोल आउट, पता चलेगा कितनी बार देखा गया ट्वीट
Twitter का View Counts Feature हुआ रोल आउट, पता चलेगा कितनी बार देखा गया ट्वीट
Twitter View Counts Feature: ट्वीटर अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए फीचर लेकर आते रहता है. अभी रोल आउट हुआ फीचर काफी कमाल का है. इसकी मदद से आप जान पाएंगे कि आपके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है.Tweet पर आए व्यू की संख्या लाइन, कमेंट और रीट्वीट के पास दिखाई देगी. फिलहाल, यह फीचर iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. वेब यूजर्स के लिए जल्द ही इसे रोल आउट किया जाएगा.
मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस फीचर की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि व्यू काउंट फीचर को रोल आउट किया जा रहा है. अब यूजर देख सकेंगे कि उनके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है. वीडियो के लिए यह नॉर्मल है.
Twitter is rolling out View Count, so you can see how many times a tweet has been seen! This is normal for video.
— Elon Musk (@elonmusk) December 22, 2022
Shows how much more alive Twitter is than it may seem, as over 90% of Twitter users read, but don’t tweet, reply or like, as those are public actions.
जानें कैसे काम करेगा नया फीचर
यह नया फीचर ऐप में ट्वीट पर कॉमेंट, लाइक और रीट्वीट आइकन के पास ही व्यू काउंट का आइकन मिलेगा. हर ट्वीट पर व्यू काउंट यानी व्यू की संख्या नहीं दिखाई देगी. यह फीचर कम्युनिटी ट्वीट्स, ट्विटर सर्किल ट्वीट्स और पुराने ट्वीट्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मस्क ने पहले ही दी थी जानकारी
Twitter के CEO Elon Musk ने इसके जानकारी कुछ दिन पहले ही दी थी. उन्होंने बताया था कि वह व्यू काउंट के लिए कमाल का फीचर लेकर आ रहे हैं. अभी इसे कुछ ही लोग देख पा रहे हैं. उम्मीद है कि कुछ समय में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.
Twitter New Business फीचर
हाल में कंपनी ने एक नया फीचर Twitter New Business रोल आउट किया है. यह नया फीचर फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ है, जो कि यूजर्स को Twitter पर ही प्रमुख स्टॉक (शेयर), क्रिप्टोकरेंसी के चार्ट और ग्राफ प्रोवाइड करेगा. ट्विटर का यह फीचर खासतौर पर इनवेस्टर्स, ट्रेडर्स और फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए उपयोगी होने वाला है. इसके लिए यूजर को ट्विटर पर शेयर और स्टॉक का नाम लिखकर उसके आगे ‘$’ का सिम्बल लगाना होगा.
09:45 AM IST