Twitter ने देसी प्लेटफॉर्म KOO का अकाउंट भी किया सस्पेंड, Elon Musk पर भड़के को-फाउंडर
Twitter Suspends KOO: Elon Musk की कंपनी ने भारत में "देसी ट्विटर" कहे जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म KOO का अकाउंट भी ट्विटर से सस्पेंड कर दिया है. इसे लेकर KOO के को-फाउंडर मयंक बिदावत ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा ट्विटर थ्रेड शेयर किया.
दुनियाभर में कई पत्रकारों के साथ ओपन सोर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Mastodon का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड (Twitter Suspension) किए जाने के बाद अब एक और बड़ा सस्पेंशन हुआ है. Elon Musk की कंपनी ने भारत में "देसी ट्विटर" कहे जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म KOO का अकाउंट भी ट्विटर से सस्पेंड कर दिया है. इसे लेकर कू के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा ट्विटर थ्रेड शेयर किया और मस्क पर कई आरोप लगाए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, Twitter ने @Kooeminence नाम के हैंडल को सस्पेंड किया है. यह ट्विटर अकाउंट अभी कुछ दिनों पहले ही बनाया गया था. इसका इस्तेमाल इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करने के संबंध में सेलेब्रिटी और वीआईपी लोगों की ओर से पूछे गए सवालों को गाइड करने में होना था.
मयंक बिदावतका ने एक ट्वीट कर कहा कि "KOO का एक अकाउंट बैन कर दिया गया है, क्यों? क्योंकि हम ट्विटर को कड़ा कॉम्पटिशन दे रहे हैं? Mastodon का अकाउंट भी आज बैन किया गया है. यह फ्री स्पीच कैसे है और हम किस दुनिया में जी रहे हैं? ये क्या हो रहा है Elon Musk?" उन्होंने मस्क पर तंज कसते हुए कहा कि "आखिर इस शख्स को कितना कंट्रोल चाहिए?"
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बिदावतका ने बैन किए गए पत्रकारों का पक्ष भी लिया और उनका अकाउंट सस्पेंड किए जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध जानकारी को शेयर करना Doxxing (किसी की निजी जानकारी इंटरनेट पर पोस्ट करना) नहीं है. जिन पत्रकारों ने लिंक शेयर किए, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. पब्लिक इन्फो शेयर करना वैसे ही डॉक्सिंग नहीं है, जैसे कि किसी ऑनलाइन आर्टिकल को शेयर करना Plagiarism नहीं है.
ये भी पढ़ें: Twitter को टक्कर दे रहे Mastodon का अकाउंट Elon Musk ने क्यों किया सस्पेंड?
उन्होंने सीधे मस्क पर हमला करते हुए कहा कि अपने फायदे के लिए हवा में पॉलिसी बना लेना बहुत गलत है. अपना रुख हर रोज बदलना आपकी विसंगति को दिखाता है. बहसों पर नियंत्रण पाने के लिए जगहें खत्म की जा रही हैं. यह लिस्ट लंबी है. यह लोकतंत्र नहीं है. पावर और कंट्रोल दिखाने की कोशिश है, और इसे बिल्कुल भी मंजूर नहीं किया जा सकता. हम सबको आवाज उठानी होगी.
3. Leaving spaces without answering journalists is bad.
— Mayank Bidawatka (@mayankbidawatka) December 16, 2022
4. Creating policies out of thin air to suit yourself is worse.
5. Changing your stance every other day is inconsistent.
6. Posting a video of an unknown car on Twitter with the car plate showing - how's that allowed?
बिदावतका ने आगे कहा , "ट्विटर ने बीते हफ्ते और भी ऐसी कई चीजें की हैं, जो लोकतांत्रिक नहीं हैं. लोगों को आवाज उठानी होगी." कू को ट्विटर के विकल्प में पेश करते हुए मयंक ने कहा कि "यह जगह (कू) आज जैसा है, वह आपकी और करोड़ों यूजर्स की वजह से है. हमें इस शख्स के अहंकार को और नहीं बढ़ने देना चाहिए."
बता दें कि ट्विटर ने गुरुवार और शुक्रवार को पत्रकारों के साथ कई अकाउंट बैन किए हैं. इसके पीछे कारण यह दिया गया कि इन पत्रकारों ने मस्क का रियल टाइम लोकेशन शेयर किया था. इसके साथ ही ट्विटर ने Mastodon का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है. मैस्टॉडन ट्विटर जैसा ही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है, लेकिन यह ओपन सोर्स नेटवर्क पर काम करता है. बैन के बाद ट्विटर पर मैस्टॉडॉन के सर्वर के लिंक्स काम नहीं कर रहे थे या फिर कुछ लिंक्स पर क्लिक करने पर ट्विटर इन्हें असुरक्षित लिंक बता रहा था.
(ANI से इनपुट के साथ)
02:33 PM IST