Twitter Layoffs Indian Staff: ट्विटर ने भारत में शुरू की छंटनी, कई कर्मचारियों को भेजा गया मेल
Twitter Layoffs: ट्विटर ने भारत में छंटनी की शुरुआत कर दी है. ट्विटर ने आज से वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था.
Twitter Layoffs Indian Staff: ट्विटर ने भारत में शुरू की छंटनी, कई कर्मचारियों को भेजा गया मेल
Twitter Layoffs Indian Staff: ट्विटर ने भारत में शुरू की छंटनी, कई कर्मचारियों को भेजा गया मेल
Twitter Layoffs : ट्विटर ने भारत में छंटनी की शुरुआत कर दी है. ट्विटर ने आज से वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था. एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ सीएफओ और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी.छंटनी से ट्विटर की भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रभावित हुआ है. इससे पहले ट्विटर ने कर्मचारियों को एक इंटरनल ईमेल में कहा था कि ट्विटर को बेहतर रास्ते पर ले जाने के प्रयास में हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे. कंपनी ने कहा था कि सभी कर्मचारियों को इस बारे में एक व्यक्तिगत ईमेल भेजा जाएगा.
Twitter lays off employees in India. Layoffs in marketing, communication and some other departments: Sources pic.twitter.com/Jq4z2lIxwI
— ANI (@ANI) November 4, 2022
दुर्भाग्य से यह एक्शन जरूरी
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर कर्मचारियों को ईमेल में जानकारी दे दी गई थी कि छंटनी शुरू होने वाली है और श्रमिकों को निर्देश दिया गया था कि वे घर जाएं और शुक्रवार को ऑफिस न लौटें क्योंकि छंटनी शुरू हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में कहा गया है कि ट्विटर (Twitter) में सुधार की कोशिश में, हम अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे. हम मानते हैं कि यह कई व्यक्तियों को प्रभावित करेगा जिन्होंने ट्विटर में बहुमूल्य योगदान दिया है, लेकिन कंपनी की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए दुर्भाग्य से यह एक्शन जरूरी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों ने संदेश का संज्ञान लिया जिसमें कहा गया है कि 3,738 लोगों’ को निकाला (Twitter layoffs) जा सकता है और लिस्ट में अभी भी बदलाव किए जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Twitter में भारी बदलाव लाने की योजना
मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्ति या कंपनी को प्रमाणित करने वाले यूजर्स के नाम के सामने ब्लू वेरिफिकेशन टिक के लिए प्रति माह 8 अमेरिकी डॉलर चार्ज करने सहित ट्विटर (Twitter) में भारी बदलाव लाने की योजना का संकेत दिया है. ट्विटर के 'डेज़ ऑफ़ रेस्ट', जो मासिक दिन होते हैं जिनमें कर्मचारी आराम कर सकते हैं, उन्हें कैलेंडर से हटाया जा चुका है.
07:44 PM IST