Twitter Outrage Worldwide: फिर से ट्विटर यूजर्स परेशान, लैपटॉप-डेस्कटॉप पर नहीं हो रहा लॉगिन
Twitter Outrage Worldwide: ट्विटर यूजर्स को फिर से लॉगिन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूरी दुनिया के यूजर्स को लैपटॉप और डेस्कटॉप पर Twitter Login करने में परेशानी हो रही है.
Twitter Outrage Worldwide: ट्विटर यूजर्स को फिर से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल पर ट्विटर काम कर रहा है, लेकिन लैपटॉप और डेस्कटॉप पर काम कर रहे यूजर्स अपने अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. बुधवार रात से ही यूजर्स इस तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. यूजर्स जब डेस्कटॉप या लैपटॉप पर लॉगिन करने की कोशिश करता है तो Error का मैसेज आता है. यूजर्स से दोबारा लॉगिन करने को कहा जाता है और जब लॉगिन का प्रयास किया जाता है तो स्क्रीन पर सारे विकल्प गायब हो जाते हैं.
Log-Out पर क्लिक किया तो पेज लोडिंग शुरू
यूजर्स ने शिकायत की है जब पहली बार डेस्कटॉप पर लॉगिन करने की कोशिश की गई तो “Something went wrong, but don’t fret — it’s not your fault. Let’s try again.” का मैसेज आता है. उसके नीचे दो विकल्प होते हैं जिसपर रिफ्रेश और लॉग-आउट लिखा होता है. अगर आप रिफ्रेश करते हैं तो ऊपर वाला मैसेज फिर से आएगा लेकिन लॉगिन नहीं होगा. अगर आपने Log-Out पर क्लिक कर दिया है तो एक पेज की लोडिंग शुरू हो जाती है. लॉग-आउट पर क्लिक करने के बाद हर बार यही पेज आपके सामने आता है जिसपर कुछ नहीं लिखा रहात है और लोडिंग होते रहता है.
नोटिफिकेशन में भी समस्या
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आउटरेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने कहा कि अमेरिका में 7.40 PM ET तक 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने ट्विटर में समस्या केबारे में बताया. कुछ यूजर्स ने बताया कि नोटिफिकेशन को लेकर भी समस्या हो रही है. पिछले दिनों एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा. उसके बाद से ट्विटर लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में है.
ट्विटर के बाद इस कंपनी को खरीदने की तैयारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकारी के मुताबिक, Elon Musk ट्विटर के बाद अब एक और कंपनी को खरीद सकते हैं. एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद Twitter पर इसकी संभावनाओं को सही बताया है. मस्क की शॉपिंग लिस्ट में जिस कंपनी के ऐड होने की संभावना जताई जा रही है वह है सबस्टैक.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:49 AM IST