Twitter का बड़ा ऐलान! फिर से शुरू कर रहा है Blue Tick सब्सक्रिप्शन, iOS को देना पड़ेगा इतना चार्ज
Twitter Blue Subscription: सोशल मीडिया कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह उपयोगकर्ताओं को सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) खरीदने देगी, ताकि वो ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें.
Twitter Blue Subscription: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक बार फिर अपनी ‘ब्लू चेकमार्क’ (Blue Checkmark) सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहा है. एक महीने भी कंपनी ने अपनी इस सर्विस को शुरू करने की योजना बनाई थी, जो की नाकाम रही थी. सोशल मीडिया कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह उपयोगकर्ताओं को सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) खरीदने देगी, ताकि वो ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें.
किसे मिलेगा Blue Benchmark?
ब्लू चेकमार्क मूलत: ऐसी कंपनियों, हस्तियों, सरकारी संस्थाओं और पत्रकारों को दिया जाता है जो ट्विटर द्वारा सत्यापित होते हैं.
we’re relaunching @TwitterBlue on Monday – subscribe on web for $8/month or on iOS for $11/month to get access to subscriber-only features, including the blue checkmark 🧵 pic.twitter.com/DvvsLoSO50
— Twitter (@Twitter) December 10, 2022
एलन मस्क (Elon musk) ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद प्रति माह आठ डॉलर के शुल्क पर किसी को भी ब्लू टिक देने की सेवा शुरू की थी, लेकिन कुछ फर्जी उपयोगकर्ताओं ने भी ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हासिल कर लिया था जिसके कारण टि्वटर ने इस सेवा को निलंबित कर दिया था.
इतना देना होगा चार्ज
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अब फिर से शुरू हो रही इस सेवा के लिए वेब उपयोगकर्ताओं को प्रति माह आठ डॉलर ($8) और आईफोन उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 11 डॉलर का शुल्क देना होगा.
ट्विटर ने कहा कि सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन दिखेंगे, वे लंबी वीडियो पोस्ट कर पाएंगे और उनके ट्वीट्स को प्रमुखता से दिखाया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:13 AM IST