Twitter में फिर आई परेशानी, कई जगहों पर हुआ ठप, ट्वीट नहीं कर पाने से यूजर्स परेशान
Twitter Global Outage: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सर्विस डाउन हो गई है. इस कारण लाखों-करोड़ों यूजर्स बेहद परेशान हैं. सोशल मीडिया यूजर्स एलन मस्क को ट्वीट कर रहे हैं.
Twitter Global Outage: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सर्विस एक बार फिर डाउन हो गई है. इस कारण दुनिया भर के लाखों-करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. यूजर्स अपना ट्विटर हैंडल एक्सेस करने की कोशिश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, इसमें बहुत दिक्कत आ रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर डाउन हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
Twitter Global Outage: लिखा आ रहा है ये मैसेज
ट्विटर के डाउन होने के बाद होम पेज को रिफ्रेश करने पर Retry का ऑप्शन आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स मीम्स शेयर कर रहे हैं. ऑनलाइन सर्विस में आ रही परेशानियों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक चार हजार से अधिक लोगों ने ट्विटर में आ रही दिक्कतों के बारे में शिकायत दर्ज की है. 45 फीसदी लोगों को वेबसाइट, 38 फीसदी यूजर्स को ऐप और 17 फीसदी यूजर्स को ट्विटर फीड में दिक्कत आ रही है.
Twitter Global Outage: एलन मस्क को ट्वीट कर रहे हैं यूजर्स
ट्विटर में दिक्कत आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर के मालिक एलन मस्क को ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब से एलन मस्क ने ट्विटर को टेक ओवर किया है, इसके हर एक पहलू में गिरावट आ रही है. डीएम और कमेंट्स में लगातार बॉट्स, ऐप का बार-बार हैंग हो जाना. इसके बावजूद कई लोग हैं जो इनकी भक्ति करते हैं. इससे ज्यादा बुरे ढंग से सोशल मीडिया को नहीं चलाया जा सकता है.' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा और इसे बद से बदतर बना दिया.'
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद फरवरी में ट्विटर डाउन हुआ था. इसके अलावा मार्च में भी ट्विटर डाउन हुआ था. अब जुलाई के पहले हफ्ते ही यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
09:30 PM IST