अब बिना वर्ड लिमिट की चिंता किए कर सकेंगे ट्वीट, Elon Musk ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, बदल जाएगा Tweet करने का अंदाज
Twitter Character Limit: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा कि बहुत जल्द द्विटर यूजर्स 280 के बजाए 4,000 कैरेक्टर के साथ ट्वीट कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Twitter Character Limit: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद से लगातार ही इसमें नए-नए अपडेट्स की बात चल रही है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार रहा है. लोगों के लिए 12 दिसंबर से ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन के नए नियमों को भी लॉन्च कर दिया गया है. वहीं ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर बताया कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter पर ट्वीट करने की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 4,000 किया जा सकता है. अगर यह लागू हो जाता है तो लोग बड़ी आसानी से लंबे-लंबे पोस्ट Tweet कर सकेंगे.
Twitter के नए बॉस एलन मस्क से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि, "Elon क्या यह सच है कि Twitter 280 से 4,000 कैरेक्टर्स को बढ़ाने के लिए तैयार है?" जिसपर मस्क ने जवाब देते हुए कहा, "हां".
Yes
— Elon Musk (@elonmusk) December 11, 2022
लोगों ने दिए मिले जुले रिस्पॉन्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
एलन मस्क के इस पोस्ट पर ट्विटर के कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए. एक यूजर ने कहा कि यह एक बड़ी गलती होगी. ट्विटर का मकसद लोगों को तुरंत जानकारी देना है. अगर इसके कैरेक्टर लिमिट को बढ़ा दिया जाता है, तो बहुत सारी जानकारी सही समय पर नहीं मिलेगी. जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 4000? यह एक निबंध है, एक ट्वीट नहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्विटर ने लॉन्च की ब्लू सर्विस (Twitter Blue Service)
Twitter ने ट्वीट कर बताया कि Twitter Blue सर्विस सोमवार से शुरू होने वाली है. iOS यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 11 डॉलर (906 रुपये) प्रति माह होगी, जबकि वेब यूजर्स को ट्विटर पर ब्लू बैज लेने के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी 659 रुपये चुकाने पड़ेंगे. कंपनी ने कहा, "हम सोमवार को ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं - वेब पर 8 डॉलर/माह या आईओएस पर 11 डॉलर/महीने के लिए सब्सक्राइब करें, ताकि सब्सक्राइबर-ओनली सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त हो सके, जिसमें ब्लू चेकमार्क भी शामिल है."
05:41 PM IST