Twitter बना Film देखने का नया 'अड्डा', यूजर्स जल्द कर सकेंगे 3 घंटे से ज्यादा का Video Upload
Twitter Longer Video: ट्विटर जल्द ही यूजर्स को 3 घंटे से ज्यादा का वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देगा. जानिए कैसे कर सकेंगे इतना लंबा Video Upload.
Twitter Longer Video: ट्विटर जल्द ही यूजर्स को 3 घंटे से ज्यादा का वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देगा. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी कॉमेडियन और पॉडकास्टर थियो वॉन के ट्वीट का जवाब दिया, "इस प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी लीगल है!' फेमस लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट के होस्ट, जिन्होंने हाल ही में मस्क के साथ जिउ जित्सु की ट्रेनिंग लेते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी,
उन्होंने कमेंट किया, 'टाइमस्टैम्स/चैप्टर्स के साथ 3 घंटे से ज्यादा के पॉडकास्ट वीडियो अपलोड करना अच्छा होगा.' मस्क ने रिप्लाई किया, 'जल्द ही'. वॉन ने कहा, 'धन्यवाद एलन! जब आप ट्विटर पर पॉडकास्ट लाने के लिए तैयार हों तो मुझे बताएं. मदद करने में खुशी होगी.' ट्विटर-मालिक की पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए.
मई में, मस्क ने ट्विटर ब्लू वेरिफाइड के लिए 2 घंटे के वीडियो (8 जीबी) अपलोड करने की क्षमता की घोषणा की थी. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर ब्लू पेज को भी बदल दिया था और घोषणा की थी कि पेड यूजर्स के लिए वीडियो फाइल साइज लिमिट 2जीबी से बढ़ाकर 8जीबी कर दी गई है. इन बदलावों के बावजूद, अधिकतम अपलोड क्वालिटी 1080 पिक्सल बनी हुई है.
कैसे करें Twitter पर 3 मिनट का लंबा वीडियो
- सबसे पहले compose box में जाएं और ट्वीट के बटन पर क्लिक करें.
- अब गैलरी के बटन पर क्लिक करें.
- अब कंप्यूटर में मौजूद कोई भी वीडियो फाइल सेलेक्ट करें और ओपन करें.
- वीडियो अपलोड होने में कैंसल हो जाएगा, अगर वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट नहीं करता.
- ट्वीट वीडियो अपलोड करने के लिए फाइल का साइज 512MB तक का होना चाहिए. लेकिन आप केवल 2 मिनट 20 सैकेंड का ही लॉन्गर वीडियो अपलोड कर सकते हैं. वीडियो अपलोड करने से पहले उसे ट्रिम कर लें.
- अब अपना मैसेज कंप्लीट करो और ट्वीट और वीडियो को शेयर करने के लिए ट्वीट पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 PM IST