Twitter ने 8 डॉलर वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर लगाई रोक, फेक अकाउंट के कारण लिया गया फैसला
Twitter ने अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. सर्विस बंद होने के पीछे प्लैटफॉर्म पर अचानक से बढ़ गए फेक वेरिफाइड प्रोफाइल्स को बताया जा रहा है.
Twitter ने 8 डॉलर वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर लगाई रोक, फेक अकाउंट के कारण लिया गया फैसला
Twitter ने 8 डॉलर वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर लगाई रोक, फेक अकाउंट के कारण लिया गया फैसला
Twitter Blue Tick subscription: Twitter में लगातार नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. नए बदलाव के अनुसार,अब नई 7.99 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा उनके आईओएस ऐप से अचानक गायब हो गई है. फिलहाल ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा रोक दी गई है. कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक फीचर के लिए यूजर्स से आठ अमेरिकी डॉलर वसूलने की बात कही थी. इसके साथ ही आठ डॉलर्स के बदले कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह के एक्सक्लूसिव फायदे देने की बात कह रही थी.
Twitter Blue subscription unavailable following rise in fake verified accounts: Report
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/OpvR7hlUP0#TwitterBlue #Twitter #ElonMusk pic.twitter.com/2uhxVMtD8u
क्यों रोकी गई यह सुविधा
सूत्र की मानें तो इस नए बदलाव के बाद फेक अकाउंट की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी थी, इसे देखते हुए ही कंपनी ने इस प्रोग्राम को कैंसिल करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऑप्शन जो पहले ट्विटर के iOS ऐप में उपलब्ध था, वह अब नहीं दिख रहा है. कई लोग ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि यह सुविधा अब अनुपलब्ध है. ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने पर "आपकी रुचि के लिए धन्यवाद, ट्विटर ब्लू भविष्य में आपके देश में उपलब्ध होगा, कृपया बाद में फिर से चेक करें, लिखा दिख रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
क्यों बदलना पड़ा फैसला
रिपोर्ट की मानें तो, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू होते ही फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने लगी थी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई मशहूर हस्तियों के फर्जी अकाउंट सामने आए थे. इसी तरह से गेमिंग कैरेक्टर 'सुपर मारियो' और बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स के नाम से कई वेरिफाइड अकाउंट चलाए जा रहे थे, जो फेक हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि जिसमें जीसस क्राइस्ट नाम के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) को भी ब्लू टिक मिल गया. ऐसे ही कई और अकाउंट सामने आने के बाद ट्विटर ने ब्लू टिक देने की प्रक्रिया रोक दी है.
कुछ दिन पहले किया गया था बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन देशों में ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) के तहत ब्लू टिक देना शुरू किया गया था, वहां फिलहाल तो ब्लू टिक नहीं दिए जा रहे हैं. ट्विटर ने यह नया प्लान iOS यूजर्स के लिए शुरू किया था. Twitter ने कुछ ही दिनों पहले अपने प्लैटफॉर्म पर बदलाव करते हुए Blue Tick सब्सक्रिप्शन फीचर को जोड़ा था. इसके लिए ब्लू टिक यूजर्स को प्रतिमाह के हिसाब से 8 डॉलर्स की राशि चुकानी पड़ती है. लेकिन, अचानक से कंपनी ने अपने इस फीचर को ट्विटर पर बंद कर दिया है.
10:27 AM IST