Twitter Blue Tick: इस दिन हट जाएगा आपका ब्लू टिक! Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान
Twitter Blue Tick legacy: फाइनली एलन मस्क ने पुराने मिले ब्लू टिक को हटाने की नई डेट अनाउंस कर दी है. अब जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है, सिर्फ उनके ही अकाउंट्स में ब्लू वेरिफिकेशन मार्क दिखाई देंगे.
Twitter Blue Tick legacy: Twitter पर पुराने ब्लू टिक (Blue Tick) की चर्चाएं काफी तेजी से चल रही थी. आखिरकार एलन मस्क (Elon Musk) ने लीगेसी यानी पुराने मिले ब्लू टिक को हटाने की नई डेट अनाउंस कर दी है. इससे पहले लीगेसी ब्लू टिक को हटाने की तारीख 1 अप्रैल 2023 दी गई थी. बाद में आई रिपोर्ट में सामने आया था कि लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक 15 अप्रैल से हटाए जाएंगे. फाइनली एलन मस्क ने इसकी डेट अनाउंस कर दी है. अब जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है, सिर्फ उनके ही अकाउंट्स में ब्लू वेरिफिकेशन मार्क दिखाई देंगे.
क्या है लीगेसी Blue Tick?
ट्विटर की कमान जब पारस अग्रवाल संभाल रहे थे, तो उससे पहले केवल कुछ कैटेगरी के इंडिविजुअल्स, ऑर्गेनाइजेशन और कंपनियों को ब्लू वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाते थे. इसके लिए ट्विटर की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जाता था. लेकिन एलन मस्क ने आते ही कई बदलाव कर दिए. उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए मंथली चार्ज की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाने की अनाउंसमेंट कर दी है.
20 अप्रैल से हट जाएंगे ब्लू टिक
एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ट्वीट कर बताया कि लीगेसी अकाउंट्स से 20 अप्रैल को ब्लू टिक हट जाएंगे. इसके बाद जिन यूजर्स को ब्लू टिक वेरिफिकेशन चाहिए, वो ट्विटर ऐप और वेबसाइट के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसके लिए ट्विटर वेरिफाइड ने ट्वीट करके ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस लेने के लिए लिंक्स भी दिए हैं.
किसे मिला गोल्डन टिक और किसे मिला ग्रे टिक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू चेक मार्क को अलग-अलग रंग में बाट दिया है. किसी भी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी के लिए एलन ने गोल्डन और यैलो टिक मार्क दिया है, जबकि सरकार और सरकारी संस्थानों के लिए ग्रे ब्लू टिक दिया जाने लगा है. वहीं इंडिविजुअल्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक मिल रहा है.
ट्विटर ब्लू टिक चाहिए, तो लेना होगा सब्सक्रिप्शन
ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन ने इसके रेवेन्यू को बढ़ाने की कोशिश की है. कंपनी ने नई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है. इसके लिए यूजर्स को हर महीने 7 डॉलर यानी करीब 560 रुपए का चार्ज देना होगा. वहीं ऐप और वेब यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस चार्ज अलग हैं. जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेंगे, उन्हें प्लेटफॉर्म फ्री यूजर्स के मुकाबले ज्याजा फीचर्स की सुविधा देती है.
12:19 PM IST