Netflix यूजर्स को 2023 में देना पड़ेगा एक्सट्रा चार्ज, नहीं कर पाएंगे दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर- जानिए डीटेल
Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स ने बताया, 'फाइनली, हमने अकाउंट शेयरिंग करने वाले यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज करने का फैसला किया है.
Netflix Password Sharing: OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर काफी समय से पासवर्ड शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है. नेकफ्लिक्स का कहना है कि यूजर्स कुछ समय बाद अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड शेयर नहीं पाएंगे. अब नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने वाले यूजर्स से एक्सट्रा चार्ज लेने की तैयारी कर चुका है. कंपनी का कहना है कि प्लेटफॉर्म के स्लो ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण पासवर्ड शेयरिंग रहा है. इसके देखते हुए कंपनी 2023 की शुरुआत से ही उन यूजर्स से एडिशन फीस लेना शुरू करेगी.
Netflix ने कही ये बात
नेटफ्लिक्स की मंगलवार को क्वार्टर्ली रिपोर्ट जारी हुई है. रिपोर्ट जारी करने के साथ नेटफ्लिक्स ने बताया, 'फाइनली, हमने अकाउंट शेयरिंग करने वाले यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज करने का फैसला किया है. 2023 की शुरुआत से ही बड़े लेवल पर इन यूजर्स से एक्स्ट्रा फीस ली जाएगी.'
इस वजह से हुई यूजर्स की ग्रोथ कम
नेटफ्लिक्स के प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्ट चेंगई लॉन्ग ने कहा था कि उनके मेंबर्स नेटफ्लिक्स की फिल्म और TV शो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इतना ज्यादा कि वो उन्हें ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हैं. लेकिन जिस तरह से यूजर्स अपने फैमिली और फ्रैंड्स के बीच नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड शेयर करते हैं, उसकी वजह से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं. यहीं कारण है कि नेटफ्लिक्स के यूजर्स नहीं बढ़ते और कंपनी का घाटा होता है.
OTT ही है फ्यूचर- नेटफ्लिक्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
नेटफ्लिक्स के ऑफिसर का कहना है कि, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का OTT प्लेटफॉर्म ही फ्यूचर है. अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ओनर अपने प्रोडक्ट को ग्रो करने के लिए अरबों डॉलर का खर्चा कर रहे हैं. फिस इस वक्त उन्हें प्रॉफिट नहीं मिल रहा, लेकिन फ्यूचर में इस पर बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलने वाला है.'
इतना देना पड़ेगा चार्ज
फिलहाल नेटफ्लिक्स ने अपने नए प्लान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि नए प्लान की मंथली कीमत 3 से 4 डॉलर (करीब 249 से 332 रुपए) के बीच हो सकती है. यूजर्स के लिए एक नई व्यवस्था है. जैसे की जिन यूजर्स को एक्सट्रा फीस नहीं देनी है, वो नेटफ्लिक्स के माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नए टूल की मदद से यूजर्स आसानी से अपने प्रोफाइल को ट्रांसफर कर सकेंगे.
12:41 PM IST