Microsoft आज करने जा रहा हैं एक सरप्राइज इवेंट, हो सकती है ChatGPT से जुड़ी घोषणा
ये सरप्राइज इवेंट माइक्रोसॉफ्ट के हेडक्वार्टर वाशिंगटन के Redmond में होगा. बताया जा रहा है कि ये इवेंट 10AM PT यानी भारतीय समय के अनुसार 11:30 PM बजे शुरू होगा.
Microsoft आज 7 फरवरी को एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने वाला हैं. इस इवेंट में कई प्रोजेक्ट्स के बारे में घोषणा की जा सकती हैं. इस इवेंट को अब तक सरप्राइज रखा गया हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी के CEO सत्या नडेला Microsoft का Artificial Intelligence के फ्यूचर प्लान को लेकर जानकारी दे सकते हैं. ये सरप्राइज इवेंट माइक्रोसॉफ्ट के हेडक्वार्टर वाशिंगटन के Redmond में होगा. बताया जा रहा है कि ये इवेंट 10AM PT यानी भारतीय समय के अनुसार 11:30 PM बजे शुरू होगा. माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक मीटिंग के एजेंडा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं.
हो सकता है ChatGPT अब Bing का हिस्सा
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, आज के इवेंट में कंपनी अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी देने जा रही हैं. कंपनी ChatGPT से जुडी भी कुछ ऐलान कर सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ChatGPT को कंपनी के वेब सर्च इंजन में ऐड किया जा सकता हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft ने हाल ही में OpenAI के साथ 10 बिलियन डॉलर के पार्टनरशिप की घोषणा की थी. OpenAI ने ही AI चैटबॉट ChatGPT को तैयार किया हैं. कंपनी ने ये घोषणा की है कि इसकी क्लाउड सर्विस सभी OpenAI वर्कलोड प्रोडक्ट्स, API सर्विस और रिसर्च को दी जाएगी.
Google लाया AI Bard
Microsoft के इस सरप्राइज इवेंट के बारे में तब पता चला जब Google ने अपने AI Bard की घोषणा की. ऐसा कहा जा रहा है कि AI Bard ChatGPT को टक्कर दे सकता हैं. गूगल अभी AI Bard के सर्विस की टेस्टिंग कर रहा हैं. आने वाले समय में इसको तमाम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट के आने वाले इस अनाउंसमेंट को कंपनी का Google को जवाब माना जा रहा हैं. माइक्रोसॉफ्ट वेब सर्च इंजन Bing में AI के इंटीग्रेशन पर काम कर रही है. Bing के आ जाने से गूगल की लोकप्रियता कम हो सकती है और लोग Bing पर शिफ्ट हो सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:13 PM IST